Upcoming IPO : निवेशकों के लिए गुड न्यूज, इस सप्ताह खुल रहे हैं इन कंपनियों के आईपीओ
Upcoming IPO In September 2023 : शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है. इस सप्ताह कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं. जिसमें आप निवेश कर सकते हैं.
IPO
शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले के लिए यह सप्ताह बहुत ही खास होने वाला है. छोटी-छोटी कंपनियां अपना आईपीओ खोल रही हैं. अगर आप भी निवेशक करने में रुचि रखते हैं. यह अच्छा मौका है.
कलामंदिर
साई सिल्क्स कलामंदिर बुधवार 20 सितंबर को अपना आईपीओ खोलेगी. यह 22 सितंबर को निवेशकों के लिए बंद हो जाएगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 210 रुपये से 222 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
मधुसूदन मसाला
मंगलवार 18 सितंबर को मधुसूदन मसाला कंपनी ने अपना आईपीओ खोला है. जो कि 21 सितंबर को बंद हो जाएगा. इसकी कीमत 66 रुपये से 70 रुपये रखी गई है.
सिग्नेचर
सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ 20 सितंबर को खुल रहा है. यह 22 सितंबर तक निवेशकों के लिए ओपन रहेगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस 366 रुपये से 385 रुपये निर्धारित किया है.
वैभव ज्वैलर्स
22 सितंबर को वैभव ज्वैलर्स का आईपीओ खुल रहा है. कंपनी का आईपीओ 26 सितंबर को निवेशकों के लिए बंद हो जाएगा. इसका प्राइस बैंड 204 रुपये से 215 रुपये है.
SME कंपनियां
कई SME कंपनियां इस हफ्ते अपना आईपीओ खोल रही हैं. इनमें टेकनोग्रीन सॉल्यूशंस, मास्टर कंपोनेंट्स, हाई-ग्रीन कार्बन, मंगलम अलॉयज, ऑर्गेनिक रीसाइक्लिंग सिस्टम, मार्को केबल्स एंड कंडक्टर्स का आईपीओ शामिल हैं.