शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले के लिए यह सप्ताह बहुत ही खास होने वाला है. छोटी-छोटी कंपनियां अपना आईपीओ खोल रही हैं. अगर आप भी निवेशक करने में रुचि रखते हैं. यह अच्छा मौका है.
साई सिल्क्स कलामंदिर बुधवार 20 सितंबर को अपना आईपीओ खोलेगी. यह 22 सितंबर को निवेशकों के लिए बंद हो जाएगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 210 रुपये से 222 रुपये प्रति शेयर तय किया है.
मंगलवार 18 सितंबर को मधुसूदन मसाला कंपनी ने अपना आईपीओ खोला है. जो कि 21 सितंबर को बंद हो जाएगा. इसकी कीमत 66 रुपये से 70 रुपये रखी गई है.
सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ 20 सितंबर को खुल रहा है. यह 22 सितंबर तक निवेशकों के लिए ओपन रहेगा. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस 366 रुपये से 385 रुपये निर्धारित किया है.
22 सितंबर को वैभव ज्वैलर्स का आईपीओ खुल रहा है. कंपनी का आईपीओ 26 सितंबर को निवेशकों के लिए बंद हो जाएगा. इसका प्राइस बैंड 204 रुपये से 215 रुपये है.
कई SME कंपनियां इस हफ्ते अपना आईपीओ खोल रही हैं. इनमें टेकनोग्रीन सॉल्यूशंस, मास्टर कंपोनेंट्स, हाई-ग्रीन कार्बन, मंगलम अलॉयज, ऑर्गेनिक रीसाइक्लिंग सिस्टम, मार्को केबल्स एंड कंडक्टर्स का आईपीओ शामिल हैं.