Budget 2024: सैलरीड क्लास को सरकार ने दी राहत, इनकम टैक्स स्लैब में नहीं किया कोई बदलाव, 7 लाख तक नहीं लगेगा कर
Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत 2047 तक भारत विकसित बन जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का ग्रामीण विकास पर फोकस है.
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश कर दिया है. यह सीतारमण का पहला अंतरिम बजट है. चूंकि लोकसभा चुनाव में कुछ महीने बचे हैं, ऐसे में सरकार इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकती हैं. साथ ही वित्तमंत्री ने कहा कि भारत 2047 तक भारत विकसित बन जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण विकास पर फोकस कर रही है और उसके अनुरुप ही मोदी सरकार अपनी योजनाओं को बना रही है. जिसमें आयुष्मान योजना भी बड़ी भूमिका निभा रही है.
7 लाख की सैलेरी वाले लोगों की कमाई पर नहीं लगेगा टैक्स
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने सैलेरीड वाले लोगों को राहत दी है, सरकार ने टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि नए टैक्स नियम में 7 लाख रुपये प्रति वर्ष कमाने वाले लोगों कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.