केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी, सैलरी में होगा इजाफा  

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत देते हुए महंगाई भत्ता (DA) 2% बढ़ाने का फैसला लिया है, जिससे यह 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा. यह नई दर 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। इससे पहले जुलाई 2024 में DA को 50% से 53% किया गया था. इस बढ़ोतरी का सीधा असर सैलरी पर पड़ेगा. उदाहरण के लिए, जिनकी बेसिक सैलरी ₹50,000 है, उन्हें अब ₹1,000 अधिक मिलेगा, जबकि ₹1,00,000 बेसिक सैलरी वालों की सैलरी में ₹2,000 की वृद्धि होगी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

केंद्रीय सरकार ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने का फैसला लिया है. शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने महंगाई भत्ते में 2% की वृद्धि को मंजूरी दी. इस बढ़ोतरी के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों का DA 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा.  

इस फैसले का सीधा असर केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स पर पड़ेगा. नई दरें 1 जनवरी 2025 से लागू मानी जाएंगी, जिससे करोड़ों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. इससे पहले, जुलाई 2024 में महंगाई भत्ता 50% से बढ़ाकर 53% किया गया था.

महंगाई भत्ता बढ़ने से कितना बढ़ेगा वेतन?  

महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी पर सीधा असर पड़ेगा. उदाहरण के तौर पर

-₹50,000 बेसिक सैलरी वालों के लिए: पहले 53% DA पर ₹26,500 मिलते थे, अब 55% DA पर ₹27,500 मिलेंगे. यानी ₹1,000 की बढ़ोतरी होगी.  

-₹70,000 बेसिक सैलरी वालों के लिए: पहले ₹37,100 मिलता था, अब ₹38,500 मिलेगा. यानी ₹1,400 का इजाफा होगा.  

-₹1,00,000 बेसिक सैलरी वालों के लिए: पहले ₹53,000 मिलता था, अब ₹55,000 मिलेगा. यानी ₹2,000 की बढ़ोतरी होगी.

6.6 साल में पहली बार सिर्फ 2% की बढ़ोतरी  

पिछले 78 महीनों में पहली बार महंगाई भत्ते में केवल 2% की वृद्धि की गई है. आमतौर पर यह 3% या 4% बढ़ता रहा है. इससे पहले, 2018 में आखिरी बार 2% की दर से DA बढ़ाया गया था.  

7th Pay Commission के तहत मिली राहत  

यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत की गई है, जिससे लाखों कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा. DA और DR में इस वृद्धि के चलते कर्मचारियों और पेंशनर्स की मासिक आय में सुधार होगा.  

क्यों बढ़ाया गया महंगाई भत्ता?  

DA बढ़ाने का फैसला महंगाई दर को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. सरकार समय-समय पर AICPI इंडेक्स के आधार पर महंगाई भत्ता संशोधित करती है.  

कौन होंगे लाभार्थी?  

- केंद्र सरकार के कर्मचारी  

- केंद्र सरकार के पेंशनरों  

- कुछ राज्य सरकारों के कर्मचारी (जिनका वेतन केंद्र के DA से लिंक है)  

क्या अगली बार फिर 3-4% बढ़ेगा DA?  

आर्थिक विशेषज्ञों के अनुसार, अगर महंगाई दर तेज रही, तो अगली बार सरकार फिर से 3-4% की दर से DA बढ़ा सकती है. महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलेगी. हालांकि, यह वृद्धि अपेक्षाकृत कम है, क्योंकि पिछले कुछ वर्षों में 3-4% की दर से DA बढ़ता रहा है. अब सभी की नजरें सरकार के अगले वेतन संशोधन पर टिकी हैं.  

calender
28 March 2025, 03:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो