GST कलेक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ₹1.87 लाख करोड़ पर पहुंचा

अप्रैल में GST कलेक्शन 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो कि अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के रोलआउट के बाद से सबसे अधिक मासिक संग्रह है।

हाइलाइट

  • GST कलेक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, ₹1.87 लाख करोड़ पर पहुंचा

अप्रैल में GST कलेक्शन 12 प्रतिशत बढ़कर 1.87 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो कि अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के रोलआउट के बाद से सबसे अधिक मासिक संग्रह है।

अप्रैल 2023 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 1,87,035 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 38,440 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 47,412 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 89,158 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 34,972 करोड़ रुपये सहित) और उपकर है। ₹12,025 करोड़, वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा।

एक साल पहले की तुलना में इस वर्ष GST कलेक्शन में 12% की बढ़ोतरी हुई है। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में सबसे ज्यादा GST कलेक्शन 20 अप्रैल 2023 को हुआ। ऐसे में 9.8 लाख लेनदेन के सहारे 68,228 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खुशखबरी! कम कर दरों के बावजूद बढ़ता कर कलेक्शन इस बात की सफलता दर्शाता है कि GST ने एकीकरण और अनुपालन को कैसे बढ़ाया है।

अप्रैल 2023 के महीने में 20 अप्रैल 2023 को एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा कर कलेक्शन है। 20 अप्रैल 2023 को 9.8 लाख लेनदेन के माध्यम से 68,228 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। पिछले साल में एक दिन में सर्वाधिक 9.6 लाख लेनदेन के जरिए 57,846 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है।

calender
01 May 2023, 07:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो