मई 2023 के महीने में देश में जीएसटी कलेक्शन में भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वित्त मंत्रालय ने मई महीने के जीएसटी के आंकड़े जारी किए हैं। जिसके अनुसार मई में केंद्र सरकार ने 1,57,090 लाख करोड़ रुपये जीएसटी के माध्यम से कमाए हैं। जोकि पिछले साल इस महीने में 1,40,885 लाख करोड़ रुपये रिकॉर्ड किए गए थे। वहीं अप्रैल 2023 में कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये था। मंत्रालय ने बताया की जीएसटी कलेक्शन 12 प्रतिशत बढ़ा है।
वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर मई 2023 के जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारी किए हैं। मंत्रालय ने बताया कि मई, 2023 में राजस्व पिछले वर्ष इसी महीने के जीएसटी राजस्व संग्रह से 12 प्रतिशत ज्यादा है। मंत्रालय ने जानकारी दी कि वस्तुओं के आयात पर राजस्व पिछले वर्ष के समान महीने की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा रहा है। साथ ही घरेलू लेनदेन पर राजस्व 11 प्रतिशत ज्यादा रहा है। 2023 में जीएसटी संग्रह रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
रिपोर्ट के अनुसार इंपोर्ट पर कमाई 12 प्रतिशत ज्यादा हुई है। घरेलू लेन-देन और सर्विस इंपोर्ट रेवन्यू 11 फीसदी बढ़ा है। इसमें केंद्रीय जीएसटी 28,411 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 35,828 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 81,363 करोड़ रुपये और उपकर 11,489 करोड़ रुपये रहा है।
आपको बता दें कि मासिक जीएसटी रेवेन्यू में लगातार यह 14वें महीने का 1.4 जीएसटी कलेक्शन है। वहीं जब से जीएसटी की शुरुआत के बाद से यह पांचवी बार 1.5 लाख करोड़ रुपये से पार हुआ है। First Updated : Friday, 02 June 2023