GST Collection : जीएसटी कलेक्शन में हुई भारी बढ़ोतरी, जनवरी में 1.71 लाख करोड़ के पार पहुंचे आंकड़े

GST Collection : आज देश का आम बजट पेश होने वाला है. इससे पहले जीएसटी कलेक्शन से जुड़ी खबर सामने आई है. जनवरी 2024 में जीएसटी कलेक्शन 1.70 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.

GST : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करेंगी. आज बजट में हर वर्ग के लिए लोगों के लिए बड़ी घोषणाएं होने वाली हैं. बजट से पहले केंद्र सरकार को बड़ी खुशखबरी मिली है. देश में जीएसटी कलेक्शन में भारी वृद्धि दर्ज की गई है. जनवरी 2024 में जीएसटी कलेक्शन 1.70 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. बुधवार 31 जनवरी को वित्त मंत्रालय ने बताया कि जनवरी में जीएसटी कलेक्शन में वार्षिक आधार पर 10.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह किसी महीने में अब तक का दूसरा बड़ा कलेक्शन है.

वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

वित्त मंत्रालय ने बताया कि जनवरी, 2024 में सरकार को भारी संख्या में जीएसटी कलेक्शन प्राप्त हुआ है. जनवरी में 1,72,129 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन मिल चुका है. यह डेटा 31 जनवरी की शाम 5 बजे तक का है. बीते साल इस अवधि में 1,55,922 करोड़ रुपये का जीएसटी रेवेन्यू मिला था. वित्त मंत्रालय ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल, 2023 से जनवरी, 2024 के बीच कुल जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 11.6 फीसदी बढ़ा है. इन 10 महीनों में जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा एक साल पहले के 14,96 लाख करोड़ से बढ़कर 16.69 करोड़ रुपये पहुंच गया है. जो कि 12वां महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.

अप्रैल में सबसे ज्यादा आया था रेवेन्यू

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल, 2023 में अब तक का सबसे ज्यादा जीएसटी रिटर्न आया था. जीएसटी कलेक्शन 1.87 लाख करोड़ रुपये था. वहीं जनवरी में 39476 करोड़ रुपये SGST, 89989 करोड़ रुपये IGST और 10701 करोड़ रुपये का Cess कलेक्शन हुआ है. जीएसटी कलेक्शन में वृद्ध कि इकोनॉमी में मजबूती आ रही है. आपको बता दें कि जीएसटी कलेक्शन सरकार के लिए रेवेन्यू का सबसे बड़ा स्त्रोत है. इससे मिले पैसों का उपयोग सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं में किया जाता है.

calender
01 February 2024, 07:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो