GST On Popcorn: पॉपकॉर्न पर GST की दरों को लेकर चल रही बहस ने सोशल मीडिया पर सभी लोगों का ध्यान खींचा है. इसी बीच, इंटरनेट सेंसेशन ओरी ने अपने अनोखे अंदाज में इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि कारमेलाइज्ड पॉपकॉर्न पर 18% GST लगेगा, जबकि नमकीन पॉपकॉर्न पर 5% और पैक्ड रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न पर 12% GST लागू होगा.
ओरी ने अपने वीडियो में तीन प्रकार के पॉपकॉर्न को उदाहरण के रूप में जिक्र करते हुए "जटिल" GST दरों को समझाया. नमकीन और कारमेलाइज्ड पॉपकॉर्न की ओर इशारा करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "यह है 'नमकीन' पॉपकॉर्न, और यह है 'नॉन-नमकीन' (बिना नमक का) पॉपकॉर्न. इस पर 5% GST है, और इस पर 18% GST। मैं भी 18% GST हूं.
ओरी ने सिर्फ वीडियो तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि कमेंट सेक्शन में भी लिखा, "कारमेल पॉपकॉर्न वित्तीय स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
उनके फैंस ने उनके इस मजाकिया अंदाज को खूब सराहा. एक यूजर ने लिखा कि मुझे समझ ही नहीं आ रहा. दूसरे ने हंसते हुए कहा, "ओकेकेकेके।" किसी अन्य यूजर ने लिखा- "आप तो 100% GST हैं" वहीं, एक और ने मजाक में कहा, "अब पॉपकॉर्न का दाम 25 लाख होगा क्योंकि अब इसे @orry ने वेरिफाई कर दिया है"
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पर सफाई देते हुए बताया कि पॉपकॉर्न पर तीन अलग-अलग GST स्लैब क्यों हैं.
जिन वस्तुओं में चीनी मिलाई जाती है, जैसे कि कारमेल पॉपकॉर्न, उन्हें अलग वर्गीकरण में रखा जाता है. नमकीन और सादा पॉपकॉर्न को 'नमकीन' के रूप में बेचा जाता है, जबकि कारमेलाइज्ड पॉपकॉर्न में अतिरिक्त चीनी होने के कारण इसका टैक्स स्लैब अलग है.
First Updated : Thursday, 26 December 2024