नए साल 2025 में सोना-चांदी खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो यहां जानें ताजा भाव, क्या है आज का रेट

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहा है. यहां आप हर अपडेट जान सकते हैं. साथ ही जानिए आज का ताजा रेट क्या है 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल ज्वेलरी में किया जाता है. यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है लेकिन अक्सर इसमें 89 या 90 फीसदी तक मिलावट की जाती है. शुद्ध सोने को 22 कैरेट सोना बताकर ज्वेलरी के तौर पर बेचा जाता है.

calender

Gold And Silver Price Today In India 1 January 2025: नववर्ष 2025 के पहले दिन सोने और चांदी के दामों में हलचल जारी है. भारतीय बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 999 हॉलमार्क सोने की कीमत 76,162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है, जबकि चांदी का भाव 86,017 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया. नए साल के पहले दिन बाजार में यही भाव शुरुआती रेट रहेगा, जो दिनभर के व्यापार के अनुसार बदल सकता है.

शहर अनुसार सोने का भाव

आपको बता दें कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के दाम शहरों में अलग-अलग हैं. दिल्ली में 22 कैरेट का भाव 71,250 रुपये और 24 कैरेट का भाव 77,710 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में सोने की कीमत लगभग समान स्तर पर है. पटना और जयपुर में 22 कैरेट सोना 71,150 रुपये और 24 कैरेट सोना 77,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.

शहर का नाम 22 कैरेट सोने का भाव (₹)

24 कैरेट सोने का भाव (₹)

 

दिल्ली

71,250

77,710

मुंबई 71,100 77,560
चेन्नई 71,100 77,560
पटना 71,150

77,610

हॉलमार्क के जरिए जांचें शुद्धता

वहीं आपको बता दें कि सोने की शुद्धता की पहचान के लिए हॉलमार्क चेक करना जरूरी है. 24 कैरेट पर 999, 22 कैरेट पर 916 और 18 कैरेट पर 750 हॉलमार्क अंकित होता है. 22 कैरेट सोने में 91.6 प्रतिशत शुद्धता होती है. खरीदारी से पहले इस जानकारी की पुष्टि अवश्य करें.

चांदी का ताजा रेट

इसके अलावा आपको बता दें कि चांदी की कीमत 999 हॉलमार्क के लिए 86,017 रुपये प्रति किलो है. यह पिछले दिन के भाव 87,831 रुपये से कम है. First Updated : Wednesday, 01 January 2025