शेयर बाजार में दिखा हिंडनबर्ग का असर, मार्केट खुलते ही Adani Group की हालत टाइट

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार पर आज सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. दरअसल, हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने बीते साल 24 जनवरी को लेकर अडानी ग्रुप पर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी और इसके बाद बाजार में तूफान आया था और एक बार फिर हिंडनबर्ग का साया बाजार पर नजर आ रहा है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर ने अबकी बार मार्केट रेग्युलेटर को निशाना बनाया है और इस बार भी उसकी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप का नाम शामिल है

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार (12 अगस्त) को हिंडनबर्ग रिपोर्ट के डर के बीच बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी आधा-आधा पर्सेंट नीचे आ गया हैं. इसके साथ ही सेंसेक्स करीब 300 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 24,300 के आसपास ट्रेड कर रहा था. बाजार 74% Bearish थे. मार्केट शुरू होते ही सेंसेक्स 375 अंक गिरकर 79,330 पर खुला. निफ्टी 47 अंक गिरकर 24,320 पर खुला. बैंक निफ्टी 72 अंक गिरकर 50,412 पर खुला.

वहीं, वीकेंड पर Hindenburg Report में SEBI प्रमुख के खिलाफ आरोपों का असर बाजार में देखने को मिल रहा है, लेकिन उतना नहीं, जितने कि आशंका थी. हालांकि, उधर अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स में जरूर गिरावट थी.

हिंडनबर्ग रिपोर्ट का कितना असर?

हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर अडाणी ग्रुप के शेयरों पर देखने को मिल रहा है. इसके सेंटिमेंट कमजोर हो रहे हैं. साथ ही अडाणी एंटरप्राइजेज के QIP से ठीक पहले आई निगेटिव खबर है.  Adani Enterprises Share तो बाजार खुलने का साथ ही 5 फीसदी से ज्यादा टूट गया. पिछले दिनों मजबूत रहे शेयरों में मुनाफावसूली आएगी.  इस दौरान Wait & Watch की स्ट्रैटेजी रखनी होगी. Overall बाजार पर कोई बड़ा असर नहीं है. ऐसे आरोपों से सेंटिमेंट होता है निगेटिव होता है. निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है. ट्रेडर्स अपनी पोजीशंस में सावधानी रखें

ग्लोबल बाजारों से अपडेट

ग्लोबल बाज़ारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. आज जापान के बाजार बंद है. US में शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ 400 अंक की रेंज में कारोबार के बीच डाओ पर 50 अंकों की बढ़त है. नैस्डेक और S&P 500 पर 0.5% की बढ़त है. साथ ही VIX 15% लुढ़का है. इतना ही नहीं 10 साल की बांड यील्ड 3.9% के पास है. US बाजार पिछले हफ्ते डाओ -0.6% और S&P 500 सपाट नैस्डेक -0.2% है. 

calender
12 August 2024, 10:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो