Petrol Diesel Price : देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. तेल कंपनियों ने गुरुवार 14 सितंबर के पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. आज दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. गुरुवार को इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल 92 डॉलर के पार पहुंच गया है. WTI क्रूड ऑयल 0.43 फीसदी के बढ़कर 88.90 डॉलर पर प्रति बैरल पर बिजनेस कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड 0.42 फीसदी बढ़त के साथ 92.27 डॉलर पर बिजनेस कर रहा है.
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 9 पैसे सस्ता होकर 102.63 और डीजल 94.24 रुपये लीटर में बेचा जा रहा है. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर में मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये व डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर में बिक रहा है.
इंदौर में पेट्रोल 108.66 रुपये और डीजल 93.94 रुपये प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है. जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये लीटर में बिक रहा है. वहीं कुछ शहरों में पेट्रोल डीजल के काम घटे भी हैं. इनमें लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 10-10 पैसे सस्ता हुआ है, अब पेट्रोल 96.47 रुपये लीटर और डीजल 89.66 रुपये लीटर में बिक रहा है. चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये लीटर में बिक रहा है. इसके अलावा हरियाणा के फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. First Updated : Thursday, 14 September 2023