अंबानी को पछाड़ अडानी ने किया टॉप, लिस्ट में 21 साल का ये युवा अरबपति; जानिए शाहरुख खान का नंबर

Hurun Rich List 2024: हुरुन इंडिया ने आज भारत के 334 अरबपतियों की रिच लिस्‍ट रिलीज की है. इसमें रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को दूसरे नंबर पर खिसकाकर गौतम अडानी टॉप पर पहुंच गए हैं. हुरुन रिच लिस्‍ट में इस बार फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का भी नाम शामिल है. सबसे खास और बड़ी बात की इस बाद 13 साल के अंतर पर आई इस लिस्ट में 21 साल का एक सबसे युवा अरबपति भी शामिल है.

JBT Desk
JBT Desk

Hurun Rich List 2024: हुरुन इंडिया ने 334 अरबपतियों की रिच लिस्ट जारी की है. इसमें गौतम अडानी को भारत का सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं. उनके बाद मुकेश अंबानी और शिव नादर का नाम आता है. पहली बार हुरुन रिच लिस्ट में 300 से अधिक भारतीय अरबपतियों को शामिल किया गया है. इस बार की सूची में एक खास बात यह है कि फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इसके अलावा, 21 साल के जेप्टो के संस्थापक कैवल्य वोहरा का नाम भी इस सूची में जगह पाने वाले सबसे कम उम्र के अरबपतियों में शामिल किया गया है.

रिपोर्ट के अनुसार, इस बार पहली बार 300 से अधिक भारतीय अरबपतियों को हुरुन रिच लिस्ट में शामिल किया गया है. पिछले एक साल में भारत में हर पांच दिन में एक नया अरबपति बना है. संपत्ति का आकलन 31 जुलाई 2024 तक के आंकड़ों के आधार पर किया गया है.

अडानी निकले आगे

भारत अरबपतियों की सूची जारी में 62 वर्षीय गौतम अडानी सबसे ऊपर हैं. अडानी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का स्थान है.रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि गौतम अडानी और उनके परिवार की कुल संपत्ति पिछले वर्ष की तुलना में 95% बढ़कर ₹11.6 लाख करोड़ हो गई है. वहीं मुकेश अंबानी 1,014,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर और उनके परिवार 314,000 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

सबसे युवा अरबपति

भारत के 334 अरबपतियों में सबसे युवा अरबपतियों में क्विक ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप ज़ेप्टो के संस्थापक कैवल्य वोहरा और आदित पलिचा को भी शामिल किया गया है. इनकी उम्र क्रमशः 21 और 22 साल है.  ये दोनों यंग अरबपति 2023 में भी अमीरों की सूची की लिस्ट में शामिल थे. इस साल हुरुन इंडिया ने अमीरों की सूची में 1990 के दशक में पैदा हुए 11 लोगों को शामिल किया है. सबसे कम उम्र के अरबपतियों में रेजरपे के संस्थापक हर्षिल माथुर और शशांक कुमार का भी नाम है. इन दोनों की उम्र 33 वर्ष है.

पहली बार लिस्ट में शाहरुख खान

हुरुन इंडिया ने 2024 में 1,000 करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति रखने वाले 1,539 लोगों पर रिसर्च की है. अमीरों की सूची में 272 नए नाम जुड़े हैं. 58 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, जिनकी कुल संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये है, इस सूची में पहली बार शामिल हुए हैं. उनकी संपत्ति में आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और उनकी फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में उनकी हिस्सेदारी भी शामिल है.

calender
29 August 2024, 01:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!