ICICI Bank : आईसीआईसीआई बैंकों के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों का हुआ ऐलान, 10272 करोड़ का हुआ लाभ

ICICI Bank : अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक को करोड़ों का लाभ हुआ है. चालू वित्त वर्ष की तिमाही में बैंक का लाभ 23.5 फीसदी बढ़कर 10272 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

ICICI Bank Results : देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में बैंक को करोड़ों का लाभ हुआ है. शनिवार 20 जनवरी को आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले साल की आखिरी तिमाही के नतीजे घोषित किए. चालू वित्त वर्ष की तिमाही में बैंक का लाभ 23.5 फीसदी बढ़कर 10272 करोड़ रुपये पहुंच गया है. बैंक का शुद्ध ब्याज आय भी 13.4 प्रतिशत उछाल के साथ 18678 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की इस अवधि में यह आंकड़ा 16465 करोड़ रुपये था.

दिसंबर तिमाही में हुआ बड़ा लाभ

आईसीआईसीआई बैंक ने तीसरी तिमाही को उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. इस निजी बैंक को दिसंबर तिमाही में 10025 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. इस बैंक ने इस अवधि में जबरदस्त लोन वृद्धि हासिल की. बैंक का शुद्ध लाभ लगातार चौथी तिमाही में कम हुआ है और यह 4.43 फीसदी रहा. वहीं पिछली तिमाही में यह लाभ 4.53 फीसदी और बीते साल की समान तिमाही में 4.65 फीसदी था.

बैंक ने लोन में की वृद्धि

जानकारी के अनुसार आईसीआईसीआई बैंक ने बीते कुछ महीनों से लगातार बढ़ी रही मांग की वजह से डबल आंकडों में लोन ग्रोथ हासिल की है. बैंक का कुल लोन का सालाना आधार 18.8 फीसदी बढ़ गया है साथ ही डिपॉजिट्स में 18.7 फीसदी उछला दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं बैंक की शुद्ध ब्याज आय 13.4 फीसदी से बढ़कर 186.78 अरब रुपये हो गई है. साथ ही बैंक की एसेट क्वालिटी भी पहले से बेहतर हुई है. आपको बता दें कि शनिवार को बैंक के शेयर 1 फीसदी बढ़कर बंद हुए हैं.

calender
21 January 2024, 06:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो