Income Tax : देश में इनकम टैक्स भरने में 5 राज्य रहे आगे, जानिए क्या हैं नाम
ITR : एक रिपोर्ट में बताया गया कि असेसमेंट ईयर 2023 में इनकम टैक्स जमा हुए में इन राज्यों का हिस्सा 48 फीसदी रहा. असेसमेंट ईयर 2023 की तुलना में असेसमेंट ईयर 2023 में 64 लाख से ज्यादा आईटीआर फाइल किए गए हैं.
ITR Filling : भारत के आयकर विभाग ने लोगों को इनकम टैक्स भरने के लिए 31 जुलाई, 2023 तक का समय दिया था. इसके बाद देश के करोड़ों टैक्सपेयर्स ने इस वर्ष जुलाई के आखिरी में टैक्स जमा कर दिया है. इनमें कई राज्यों के लोगों ने सबसे ज्यादा टैक्स भरना है. इनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल शामिल हैं, ये राज्य टैक्स जमा करने में सबसे आगे रहे. एक रिपोर्ट में बताया गया कि असेसमेंट ईयर 2023 में इनकम टैक्स जमा हुए में इन राज्यों का हिस्सा 48 फीसदी रहा.
SBI ने दी जानकारी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने की रिपोर्ट में कहा गया कि देश के टैक्सपेयर्स की बड़ी संख्या रही जो निचले आय वाले वर्ग से निकलकर ऊपरी वर्ग मे आ गई हैं. असेसमेंट ईयर 2023 की तुलना में असेसमेंट ईयर 2023 में 64 लाख से ज्यादा आईटीआर फाइल किए गए हैं. आपको बता दें कि सबसे ज्यादा इनकम टैक्स महाराष्ट्र में फाइल किए गए हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात और राजस्थान का नाम शामिल है.
इन राज्यों में बढ़ी ग्रोथ
जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स फाइल करने की ग्रोथ के मामले में छोटे राज्यों में नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम ने पिछले 9 वर्षों में आईटीआर फाइलिंग में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. एसबीआई रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2047 तक मिडिल क्लास की सालाना इनकम का लेवल 50 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा. इससे पहले आयकर विभाग ने यह बताया था कि असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए रिकॉर्ड 6.77 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न फाइल हुए हैं. वहीं 31 जुलाई 2023 के आंकड़ों के अनुसार इनमें 53.67 लाख पहली बार के आयकर फाइल करने वाले लोग हैं.