Income Tax : टैक्सपेयर्स अब PhonePe से भर पाएंगे इनकम टैक्स, Paymate से हुई डील
PhonePe : टैक्सपेयर्स PhonePe के माध्यम से इनकम टैक्स भर सकते हैं. इससे नौकरीपेशा और बिजनेस करने वालों को फायदा होगा. टैक्स जमा करने के 45 दिन बाद इंटरेस्ट फ्री पीरियड का भी फायदा मिलेगा.
टैक्स
वित्त वर्ष 2022-23 और असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख पास आने वाली है. लेकिन अब टैक्स भरना पहले से आसान होगा. आयकर विभाग पहले ही लोगों को डेडलाइन के बारे में जानकारी दे रहा है. इस बीच एक नया अपडेट सामने आया है.
फोन पे
इनकम टैक्स फाइलिंग की सुविधा देने वाली कंपनी फोन पे ने डिजिटल पेमेंट व सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Paymate के साथ एक डील की है. जिससे टैक्सपेयर्स को बहुत लाभ मिलने वाला है.
PhonePe
टैक्सपेयर्स को अब वित्त वर्ष 2022-23 के लिए PhonePe के माध्यम से अपना टैक्स भर सकेंगे. इससे जॉब करने वाले और बिजनेस करने वाले दोनों लोगों को लाभ होगा. अब घर बैठे आराम से टैक्स रिटर्न कर पाएंगे.
PhonePe
PhonePe से लॉगिन की झंझट से मुक्त होकर इनकम टैक्ट रिटर्न फाइल कर सकेंगे. जानकारी के अनुसार टैक्स जमा करने के 45 दिन बाद इंटरेस्ट फ्री पीरियड का भी फायदा मिलेगा. साथ ही एक दिन के अंदर ही यूनिक ट्रांजेक्शन रेफरेंस नंबर भी मिल जाएगा.
PhonePe
PhonePe पर इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको ऐप ऑपन करके इनकम टैक्स ऑप्शन पर जाना होगा. जितना टैक्स भरना है उतना अमाउंट लिखें. अपनी डिटेल्स भरें और रकम के हिसाब से इंटर करके मोड ऑफ पेमेंट पर जाएं. इसके बाद क्लीक कर दें.
फोन पे
इस डील पर फोन पे ने कहा है कि इनकम टैक्स का पेमेंट हमेशा से एक मुश्किल प्रोसेस रहा है. लेकिन अब टैक्सपेयर्स को एक आसान रास्ता प्रदान किया जा रहा है.