कर्मचारियों के पीएफ की ब्याज दरों में बढ़ोतरी, वित्त मंत्री ने 8.15% की दी मंजूरी

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि योजना के तहत जमा पर 8.15 फीसदी की दर से ब्याज देने की मंजूरी दे दी है.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • कर्मचारियों के पीएफ की ब्याज दरों में बढ़ोतरी, वित्त मंत्री ने 8.15% की दी मंजूरी

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने EPF पर मिलने वाला ब्याज को तय कर दिया है. सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खाते में जमा पर 8.15 % ब्याज दर की मंजूरी दे दी है.  ईपीएफओ ने 28 मार्च को ईपीएफ जमा पर 8.10 %  के बजाय 8.15 % की दर से ब्याज देने का फैसला लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा था. इस तरह ईपीएफओ ने अपने 6 करोड़ से अधिक सदस्यों के लिए ब्याज में मामूली बढ़ोतरी की है. अगस्त तक ईपीएफओ सदस्यों के खाते में ब्याज का पैसा आने लगेगा.

ईपीएफओ ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को सदस्यों के खातों में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी की दर से ब्याज जमा करने के लिए कहा है. ये आदेश ब्याज दर पर वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद आया. अधिसूचना जारी होने के बाद ही ईपीएफ सदस्यों के खाते में नई ब्याज दर के हिसाब से राशि जमा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, ईपीएफ खाते में ब्याज की राशि आने में पिछली बार की तरह इस बार देरी नहीं होगी.

बता दें कि बोर्ड ने इसी साल मार्च में ब्याज दर बढ़ाकर 8.15 % करने का प्रस्ताव दिया था. पिछले वित्त वर्ष में यह दर 8.10 % था.

calender
24 July 2023, 06:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो