भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए समय-समय पर अलग-अलग ट्रेनें चलाती है। जो यात्रियों की सुविधा को विशेष व्यवस्था होती है। भारतीय रेलवे की पहली डीलक्स ट्रेन मुंबई में चलाई गई थी। आज इस ट्रेन के संचालन का 93 साल पूरा हो गया है जिसके उपलक्ष्य में अधिकारियों ने केक काटकर सेलिब्रेट किया है।
डेक्कन क्वीन देश की पहली ट्रेन थी जिसे मुंबई और पुणे जैसे महानगरों की सेवा के लिए शुरू किया गया था। इस ट्रेन को खास तरह से तैयार किया गया था। इस ट्रेन में सात कोच के लिए 2 रैक थे । इसमें एक रैक को लाल रंग की ढलाई के साथ सिल्वर रंग में पेंट किया गया था वही दूसरे रेक को ब्लू कलर में गोल्डन लाइन के साथ पेंट किया गया था।
शुरुआती समय में इस ट्रेन में केवल फर्स्ट क्लास और सेकेंड क्लास के डिब्बे होते थे। हालांकि जनवरी 1949 में इस ट्रेन के फर्स्ट क्लास श्रेणी को समाप्त कर दिया गया था और सेकेंड क्लास को फर्स्ट क्लास में बदल दिया गया था।
साल 1966 में इस ट्रेन के कोचों के डिजाइन को बदल दिया गया था। इस ट्रेन के मुख्य कोच में पेराम्बूर कोच फैक्ट्री द्वारा बनाया गया स्टील के डिब्बे लगाए गए थे। इस ट्रेन में को तैयार करते समय यात्रियों के बेहतर सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया था। इस ट्रेन में अब 16 कोच है 1 जून को इस ट्रेन के संचालन का 93 साल पूरा हुआ, इस खास मौके पर पुणे रेलवे के अधिकारियों ने डेक्कन क्वीन ट्रेन को फूल माला से सजाया और केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया।
First Updated : Friday, 02 June 2023