देश भर में रहने वाले यूपी-बिहार के लोग दीवाली और छठ पूजा में अपने गांव जाते हैं. छठ पर विशेष रूप से ट्रेनों में भीड़ देखने को मिली है. लोगों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है.
भारतीय रेलवे ने दीवाली और छठ पूजा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. जिससे यात्रियों को आराम से टिकट मिल जाएगा और उनका सफर भी आरामदायक होगा.
रेलवे की ओर से कुल 283 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है. इसकी जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी. उन्होंने कहा कि 283 ट्रेनें दीवाली और छठ के समय यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाएगी और 4,480 चक्कर लगाएगी.
जानकारी के अनुसार ये सभी स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग रूटों से चलेगी. मध्य रेलवे कुल 42 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा, जो कुल 512 फेरे लगाएगी.
पश्चिम रेलवे 36 स्पेशल ट्रेन चलाएगा. ये सभी ट्रेनें यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए कुल 1,262 फेरे लगाएगी. जिससे लोगों को सफर के दौरान परेशानी नहीं होगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे 24 स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से कुल 1,208 ट्रेनों का संचालन करेगा. इससे नई दिल्ली, आनंद विहार, सहरसा, गोरखपुर, जोगवनी, बरौनी, जैसे शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों को लाभ होगा.