भारत के विदेशी मुद्रा भंडार को लगी नजर, बढ़ रहा है पाकिस्तान का खजाना

India Forex Reserves: भारत के फॉरेक्स रिजर्व में लगातार गिरावट आ रही है. एक तरफ भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 50 अरब डॉलर गिर गया है, वहीं दूसरी तरफ स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के भंडार में तीन साल का उच्चतम स्तर दर्ज किया गया है. आइए जानते हैं भारत और पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार के ताजा आंकड़े क्या कहते हैं.

calender

India Forex Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जहां एक ओर भारत का फॉरेक्स रिजर्व अपने ऑलटाइम हाई से 50 बिलियन डॉलर कम हो गया है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के स्टेट बैंक के भंडार में तीन साल का उच्च स्तर दर्ज किया गया है. डॉलर इंडेक्स में मजबूती और रुपए की कमजोर वैल्यू भारतीय रिजर्व पर भारी पड़ रही है. दूसरी ओर पाकिस्तान ने एशियन डेवलपमेंट बैंक से मिली सहायता के चलते अपने भंडार में मजबूती दर्ज की है.

आरबीआई और स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह साफ हो गया है कि दोनों देशों की मुद्रा भंडारण स्थितियों में बड़ा अंतर है. आइए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार के ताजा आंकड़े क्या कहते हैं.

भारत के फॉरेक्स रिजर्व में गिरावट

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों में बताया कि 6 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 3.235 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 654.857 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया. इसके पहले सप्ताह में भंडार 1.51 बिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 658.091 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया था. सितंबर के अंत में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 704.885 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर था, जो अब 50 बिलियन डॉलर कम हो गया है.

आरबीआई के आंकड़ें

आरबीआई ने बताया कि फॉरेन करेंसी असेट्स 3.228 बिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 565.623 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गए. वहीं, गोल्ड रिजर्व में 43 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमी दर्ज की गई, जिससे यह 66.936 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया. हालांकि, एसडीआर (स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स) 25 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.031 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गए और आईएमएफ के साथ भारत की आरक्षित स्थिति 12 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.266 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गई.

पाकिस्तान के फॉरेक्स रिजर्व में बढ़ोतरी

पाकिस्तान के स्टेट बैंक (एसबीपी) ने अपने भंडार में तीन साल की उच्चतम बढ़ोतरी दर्ज की है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, एसबीपी के फॉरेक्स रिजर्व में 13 बिलियन डॉलर की तेजी आई है, जिससे कुल भंडार 12 अरब डॉलर के पार पहुंच गया. इसमें एशियन डेवलपमेंट बैंक से मिली सहायता राशि भी शामिल है. रिपोर्ट के अनुसार, एसबीपी के पास अब 75 दिनों के इंपोर्ट के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है. हालांकि, कमर्शियल बैंकों के फॉरेक्स रिजर्व में गिरावट दर्ज की गई है. कमर्शियल बैंकों का फॉरेक्स रिजर्व 33 मिलियन डॉलर की गिरावट के साथ 4.55 अरब डॉलर पर आ गया है. First Updated : Friday, 13 December 2024