Indian Railways : दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे से शुरू करेगा पांच स्पेशन ट्रेनें

Indian Railways : रेलवे ने बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए 5 स्पेशल ट्रेल चलाई है, जो दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलेंगी।

Indian Railways : अगर आप भी इस गर्मियों की छुट्टी में बिहार अपने गांव जाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल भारतीय रेलवे ने समर सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पांच स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। जिससे बिहार जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। उन्हें भीड़ से परेशान नहीं होना पड़ेगा।

आनंद विहार टर्मिनल से चलेंगी ट्रेन

रेलवे ने बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए 5 स्पेशल ट्रेल चलाई है, जो दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलेंगी। साथ ही यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने में आसानी होगी। आपको बता दें कि स्कूल की गर्मियों की छुट्टी शुरू होने के बाद लोग अपने गांव जाते हैं और उन्हें भीड़ की वजह से ट्रेन में सीट नहीं मिलती है। इसलिए लोगों को परेशानी न हो इसके लिए इन स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया गया है।

आज से शुरू हुआ संचालन

शुक्रवार 22 जून से रेलवे द्वारा शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों का संचालन का शुरू हो गया है। इन सभी ट्रेनों में वानानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच लगाए गए हैं। इन ट्रेनों के स्टॉपेज कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडिट दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशन हैं।

ट्रेनों का टाइम टेबल

• 22 जून से 30 जून तक 04086/04085 नंबर की विशेष ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 01.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.25 बजे पटना पहुंचेगी। 23 जून से एक जुलाई तक पटना से सुबह 09.45 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 01.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

• 22 जून और 29 जून तक 02464/02463 नंबर की विशेष ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.55 बजे रवाना होगी। 23 जून और 30 जून को पटना से शाम 06.55 बजे चलेगी।

• 02456/02455 नंबर की विशेष ट्रेन 24 जून और एक जुलाई को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजे चलेगी। 25 जून और दो जुलाई को पटना से शाम पौने छह बजे चलेगी।

• 02458/02457 नंबर की विशेष ट्रेन 30 जून को रात 11 बजे प्रस्थान करेगी। एक जुलाई को पटना से शाम 5:45 बजे चलेगी।

• 02460/02459 नंबर की विशेष ट्रेन 27 जून को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजे रवाना होगी। 28 जून को पटना से शाम पौने छह बजे चलेगी।

calender
23 June 2023, 10:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो