Inflation Data : देश में महंगाई लगातार आसमान छू रही है। खाने-पीने सभी तरह के उत्पादों के दाम में बढ़ोतरी हुई है। इस बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। भारत में थोक महंगाई दर में भारी गिरावट देखने को मिली है, जो पिछले आठ सालों में सबसे कम है। दरअसल बुधवार 14 जून को मई महीने के थोक मूल्य आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए गए। जोकि 2015 के बाद सबसे निचले स्तर पर 3.48 प्रतिशत की कमी आई है।
वहीं 12 जून को मई 2023 के खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी किए गए थे। इस दौरान इन आंकड़ों में 25 माह में 4.25 फीसदी कम हुए हैं। इसके अलावा खाद्य महंगाई दर में भी 2.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर एफेयर्स के अनुसार देश में पिछले डेढ़ माह के अंदर तेजी से गेहूं और चावल की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिससे थोक महंगाई दर, खुदरा महंगाई दर और खाद्य महंगाई दर के कम होने के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली है। आपको बता दें कि 1 मई 2023 को गेहूं की औसत कीमत 28.74 रुपये थी जो 13 जून को यह 27 पैसे बढ़कर 29.1 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
वहीं चावल इस दौरान औसत 38.48 रुपये किलो में बिक रहा था जो 13 जून को 1.21 रुपये बढ़कर चावल का प्राइस 39.69 रुपये हो गया है। साथ ही एक मई को आटे का औसत मूल्य 34.23 रुपये था जो 13 जून को 34.38 रुपये प्रति किलो हो गया।
दाल की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है। 1 मई को अरहल दाल खुदरा बाजार में 116.68 रुपये किलोग्राम मिल रही थी, जो 13 जून को 126.23 रुपये हो गई। वहीं उड़द दाल 108.23 रुपये से 13 जून को 111.08 रुपये प्रति किलो और मूंग एक मई को 107.29 रुपये जो 109.17 रुपये प्रति किलो बिक रही है । First Updated : Thursday, 15 June 2023