इन 5 ELSS म्यूचुअल फंड्स में करें निवेश, पाएं शेयर बाजार से बेहतर रिटर्न और टैक्स सेविंग

टॉप 5 ELSS फंड्स ने पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है, जो 25% से लेकर 36% तक रहे. SBI Long Term Equity Fund ने 32.96% का रिटर्न दिया है. जबकि Quantum ELSS ने 25% से अधिक रिटर्न दिया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

शेयर बाजार में निवेश करने वालों की संख्या बढ़ रही है, और ऐसे में हम आपको बताते हैं उन 5 बेहतरीन ELSS म्यूचुअल फंड्स के बारे में, जो शेयर बाजार से अच्छा मुनाफा दे रहे हैं. इन फंड्स में निवेश करने से आपको टैक्स बचाने का भी फायदा मिलता है. टैक्स बचाने के कई तरीके होते हैं जैसे PPF, NSC, NPS आदि. लेकिन इनमें से ज्यादातर पुराने टैक्स सिस्टम (old tax regime) में आते हैं. इसके अलावा, आप टैक्स बचाने के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में भी निवेश कर सकते हैं. इन्हें "इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स" (ELSS) कहा जाता है.

ELSS क्या है?

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम्स (ELSS) ऐसे म्यूचुअल फंड होते हैं, जिनमें कम से कम 80% पैसा शेयर बाजार में निवेश किया जाता है. यह 2005 में वित्त मंत्रालय द्वारा तय किया गया था. ELSS फंड्स में तीन साल का लॉक-इन पीरियड होता है, जो अन्य टैक्स बचाने के विकल्पों से सबसे छोटा है. इन फंड्स में निवेश करने पर आपको सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है, और आप एक साल में ₹1,50,000 तक का निवेश करके टैक्स बचा सकते हैं.

पिछले एक साल में टॉप ELSS फंड्स:

SBI Long Term Equity Fund – 32.96% रिटर्न
Bank of India ELSS Tax Saver Fund – 27.73% रिटर्न
Baroda BNP Paribas ELSS Tax Saver Fund – 27.42% रिटर्न
DSP ELSS Tax Saver Fund – 27.57% रिटर्न
HSBC ELSS Tax Saver Fund – 36.80% रिटर्न

टॉप 5 ELSS फंड्स

इन टॉप 5 ELSS फंड्स ने पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है, जो 25% से लेकर 36% तक रहा. HSBC ELSS Tax Saver Fund ने सबसे ज्यादा 36.80% का रिटर्न दिया, जबकि SBI Long Term Equity Fund ने 32.96% का रिटर्न दिया. इसके अलावा, Bank of India ELSS Tax Saver Fund और Baroda BNP Paribas ELSS Tax Saver Fund ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. इन फंड्स में निवेश करके न सिर्फ आप अच्छे रिटर्न पा सकते हैं, बल्कि टैक्स में भी बचत कर सकते हैं.

calender
24 December 2024, 12:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो