Reliance Retail : रिलायंस रिटेल में इन्वेस्टमेंट फर्म KKR ने लगाए 2069.50 करोड़ रुपये, कंपनी में हुई दूसरी बड़ी डील

Reliance Retail Ventures : ग्लोबल इंवेस्टमेंट फर्म केकेआर (KKR) ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 2069.50 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कंपनी में केकेआर की हिस्सेदारी 1.42 फीसदी हो गई है.

Reliance Retail Ventures : मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार अपना विस्तार कर रही है. कंपनी की तरक्की को देखते हुए बड़ी संख्या में कंपनियां इसमें शेयर खरीदने के लिए इच्छुक रहती है. इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक कंपनी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल ग्लोबल इंवेस्टमेंट फर्म केकेआर (KKR) ने रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 2069.50 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसी के साथ केकेआर की रिलायंस रिटेल वेंचर्स में हिस्सेदारी 1.42 फीसदी बढ़ गई है.

केकेआर की अब इतनी होगी हिस्सेदारी

रिलासंय रिलेट वेंचर्स में निवेश करने के बाद कंपनी में केकेआर की हिस्सेदारी 1.17 प्रतिशत से बढ़कर 1.42 फीसदी हो गई है. केकेआर ने 8.361 लाख करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के साथ यह डील की है. इसके साथ ही इक्विटी वैल्यू के लिहाज से मुकेश अंबानी की यह कंपनी देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दी जानकारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक्सचेंज को बताया कि केकेआर ने अपने फॉलोऑन निवेश के तहत रिलायंस रिलेट वेंचर्स में 0.25 फीसदी अतिरिक्त स्टेक खरीदने का फैसला किया है. इससे पहले 2020 में केकेआर ने रिलायंस रिटेल में 5550 करोड़ रुपये लगाए थे. एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में रिलायंस रिलेट वेंचर्स ने ग्लोबल निवेशकों से 4.21 लाख करोड़ के वैल्यूएशन पर 47,265 करोड़ रुपये जुटाते थे. इन निवेशकों में केकेआर भी शामिल था.

ईशा अंबानी का बयान

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने डील पर कहा कि हमें रिलायंस रिलेट वेंचर्स में केकेआर के निवेशक के तौर पर मिल रहे लगातार समर्थन से बहुत खुशी हो रही है. हम केकेआर के साथ पार्टनरशिप का गहराई से सम्मान करते हैं और कंपनी में उनका लेटेस्ट निवेश रिलायंस रिलेट वेंचर्स के विजन और क्षमता पर उनके विश्वास को दिखाता है.

calender
12 September 2023, 07:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो