score Card

निवेशकों को मिला शानदार रिटर्न, छुट्टियों के बावजूद बाजार ने किया कमाल

बीते सप्ताह शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, सेंसेक्स और निफ्टी ने ऊंचाई छुई. ICICI और HDFC बैंक के मजबूत नतीजों ने बाजार को सहारा दिया. एफआईआई की खरीदारी और सकारात्मक घरेलू संकेतों से बाजार में तेजी बनी हुई है। आने वाले सप्ताह में तिमाही नतीजे अहम रहेंगे

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

देश के शेयर बाजार में एक बार फिर जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. बीते सप्ताह छुट्टियों के बावजूद निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही ऊंचाई पर बंद हुए. इस बीच आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के तगड़े नतीजों ने बाजार की धार और तेज कर दी है.  

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले सप्ताह में भी बाजार की दिशा सकारात्मक बनी रह सकती है. हालांकि वैश्विक संकेत, एफपीआई का रुख और बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे इस दिशा को तय करेंगे. निवेशक अगर सही रणनीति के साथ आगे बढ़ें, तो उन्हें अच्छे मुनाफे के मौके मिल सकते हैं.

आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा बढ़ा

आईसीआईसीआई बैंक ने मार्च तिमाही में 15.7% की बढ़त के साथ ₹13,502 करोड़ का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया है. यह आंकड़ा निवेशकों की उम्मीदों से ऊपर रहा और बाजार में सकारात्मक संकेत दिया.

एचडीएफसी बैंक भी मजबूत

एचडीएफसी बैंक ने भी मार्च तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जिसमें उसका शुद्ध लाभ 7% बढ़कर ₹18,835 करोड़ पहुंच गया है. हालांकि, बैंक ने आवास और कॉरपोरेट कर्ज में मूल्य निर्धारण को लेकर चिंता जाहिर की है, जो आने वाले समय में ऋण वृद्धि को प्रभावित कर सकता है.  

एफआईआई का रुख बदला

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने बताया कि, '17 अप्रैल को समाप्त हुए पिछले तीन कारोबारी सत्रों में एफआईआई गतिविधियों में स्पष्ट बदलाव आया है. उन्होंने ₹14,670 करोड़ के शेयर खरीदे हैं.' उन्होंने आगे कहा कि डॉलर इंडेक्स के 100 से नीचे आने से अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी की संभावना ने निवेशकों को भारतीय बाजार की ओर आकर्षित किया है.

सेंसेक्स-निफ्टी में शानदार उछाल

पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 3,395.94 अंक (4.51%) और निफ्टी 1,023.1 अंक (4.48%) चढ़ा. यह तेजी बाजार में निवेशकों की मजबूत भागीदारी और सकारात्मक सेंटिमेंट का संकेत देती है.

इस हफ्ते किन शेयरों पर रहेगी नजर?

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, 'इस सप्ताह सभी की निगाहें एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों पर टिकी रहेंगी. वैश्विक स्तर पर शुल्क से जुड़ी किसी बड़ी घोषणा का भी बाजार पर असर पड़ेगा.'

इन्फोसिस के नतीजे ने खींचा ध्यान

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस के मार्च तिमाही के नतीजों ने हलचल मचा दी है. कंपनी का शुद्ध लाभ 11.7% घटकर ₹7,033 करोड़ रहा. अब निवेशकों की नजर इस बात पर है कि यह गिरावट शेयर प्राइस को कितना प्रभावित करती है.

बाजार की चाल पर असर डाल सकते हैं ये कारक

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा, 'एफआईआई की मजबूत खरीद, महंगाई में गिरावट और सामान्य से बेहतर मानसून की उम्मीद जैसे कारक भारतीय बाजार में तेजी को सपोर्ट कर रहे हैं. हालांकि, अमेरिका में शुल्क से जुड़े तनाव बढ़े तो बाजार में उतार-चढ़ाव भी आ सकता है.'

calender
20 April 2025, 02:42 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag