IRCTC Bharat Gaurav Train Tour Package : भारतीय रेलवे ने माता के भक्तों को एक खुशखबरी दी है। दरअसल IRCTC, 25 जून से भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है। ये ट्रेन माता वैष्णो के भक्तों के लिए विशेष कर चलाई जा रही है। इंडियन रेलवे की ओर से यह ट्रेन सात रात और आठ दिनों के लिए चलाई जा रही है।
Bharat Gaurav Train Tour: भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन 25 जून से 2 जुलाई तक चलाई जाएगी। इस ट्रेन को कोलकाता रेलवे स्टेशन से शुरू किया जाएगा जो बोकारो स्टील, चंद्रपुर गोमोह जंक्शन, हजारीबाग रोड, कोडेरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरते हुए जाएगी।
भारत गौरव ट्रेन से एक साथ कई स्थानों पर घूमा सकते हैं। यानी कि कटरा वैष्णो देवी मंदिर, ऋषिकेश राम झुला, लक्ष्मण झुला और त्रिवेणी घाट जा सकते हैं। इसके अलावा ये ट्रेन हरिद्वार के भारत माता देवी मंदिर, हर की पौड़ी भी ले जाएगी।
भारत गौरव ट्रेन में कुल 790 यात्री सफर कर सकते हैं, इस ट्रेन में तीन तरह के क्लास यात्रियों की सुविधा के लिए प्रावधान किए गए हैं, जिसमें इकोनॉमी क्लास 580 सीटें, स्टैंडर्ड में 150 सीटें और कंफर्ट क्लास में 60 सीटें उपलब्ध हैं।
भारत गौरव ट्रेन में सफर करने के लिए इकोनॉमी क्लास के लिए 13,680 रुपये प्रति पैसेंजर लगेंगे। वहीं स्टैंडर्ड क्लास के लिए 21890 रुपये किराया लगेगा और कंफर्ट क्लास के लिए 23990 रुपये प्रति यात्री किराया होगा।
इस ट्रेन की टिकट बुकिंग करने के लिए आप IRCTC के ऑफिशियली वेबसाइट पर जा सकते हैं। अगर इस वेबसाइट पर आपको टिकट बुकिंग करते समय कोई दिक्कत आती हैं तो आप 8595904082 या 8595904077 नम्बर डायल करके भी टिकट बुक कर सकते हैं। First Updated : Tuesday, 13 June 2023