Chhath Puja Special Train 2023 : भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए नई-नई योजनाओं को शुरू करता है. जिससे यात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या खड़ी न हो. त्योहारों में भीड़-भाड़ न हो इसको ध्यान में रखते हुए भी रेलवे स्पेशल ट्रेनों की सेवा शुरू करता है. अब छठ पूजा के लिए आईआरसीटीसी ने 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. जानकारी के अनुसार इन ट्रेनों का संचालन 23 नवंबर से शुरू होगा. ये सभी ट्रेनें पटना जंक्शन, गया, आनंद विहार टर्मिनल और जयनगर के बीच चलेंगी.
छठ पूजा पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को लेकर रेलवे ने अहम जानकारी दी है. रेलवे ने बताया कि गाड़ी नंबर 03255 पटना जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक हर गुरुवार और रविवार को पटना जंक्शन से रात 10.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 3.00 बजे आनंद विहार स्टेशन पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 03256 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार-सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.30 बजे रवाना होगी. फिर अगले दिन शाम को 5.20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 03635 गया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 20 नवंबर से 8 दिसंबर तक हर बुधवार और शुक्रवार को गया से दोपहर 2.15 पर चलेगी और अगली सुबह 5 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 03636 आनंद विहार टर्मिनल-गया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से 9 दिसंबर तक चलेगी. ये गुरुवार और शनिवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सुबह 7 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 8.45 पर गया पहुंचेगी. First Updated : Saturday, 14 October 2023