मानसून के सीजन में आप कहीं बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. रेलवे की तरफ से अरुणाचल प्रदेश ट्रिप के लिए सस्ता पैकेज निकाला गया है.
अरुणाचल प्रदेश देश का ऐसा राज्य है जहां पर लाखों की संख्या में पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं. यहां की पहाड़ी वादियों में बहुत मजा आता है. चारों तरफ हरियाली इंसान का मन मोह लेती है.
भारतीय रेलवे ने देश के बाकी राज्यों की तरह अरुणाचल प्रदेश के लिए टूर पैकेज निकाला है. इसकी शुरुआत गुवाहाटी से होगी. आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम Arunachal-Gateway To Serenity Ex Guwahati है.
रेलवे का यह पैकेज पूरे 8 दिन और सात रातों का है. हर शुक्रवार को इसकी सेवा का लाभ उठाया जा सकता है. इसके लिए आपको गुवाहाटी एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन जाना होगा.
रेलवे के इस पैकेज के लिए अकेले यात्री को 44,900 रुपये और दो लोगों को 33,370 रुपये देने होंगे. वहीं तीन लोगों के लिए 30.930 रुपये लगेंगे.
पैकेज में आपको तवांग, दिरांग और बोमडिला में घूमने का मौका मिलेगा. इसमें होटल में रुकने की व्यवस्था. ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा. कोचों में साफ-सफाई भी होगी.