IPL से पहले बंद हो जाएगा Jio Cinema! डिज्नी हॉटस्टार को ही चलाएंगे मुकेश अंबानी

Reliance And Disney Hotstar Deal: रिलायंस जियो ने जब अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर आईपीएल मुफ्त दिखाने का ऐलान किया था, तो यह खबर पूरे मार्केट में हलचल मचा गई थी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि जियो सिनेमा जल्द ही बंद हो सकता है.

calender

Reliance And Disney Hotstar Deal: रिलायंस जियो ने जब अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जियो सिनेमा’ पर आईपीएल मुफ्त दिखाने का ऐलान किया था, तो यह खबर पूरे मार्केट में हलचल मचा गई थी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि जियो सिनेमा जल्द ही बंद हो सकता है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी के बीच अधिग्रहण की डील लगभग पूरी हो चुकी है, और इसका आधिकारिक ऐलान कभी भी किया जा सकता है. इस डील के बाद, डिज्नी का पूरा बिजनेस मुकेश अंबानी के पास आ जाएगा. इसी के चलते मुकेश अंबानी बड़ा फैसला ले सकते हैं.

जियो सिनेमा बंद, डिज्नी+हॉटस्टार चालू

इस डील के बाद रिलायंस को डिज्नी+हॉटस्टार का भी मालिकाना हक मिल जाएगा. सूत्रों के अनुसार, यह संभावना है कि मुकेश अंबानी एक ही ओटीटी प्लेटफॉर्म को बनाए रखेंगे. 

जियो सिनेमा डिज्नी+हॉटस्टार में होगा मर्ज

रिलायंस की सब्सिडियरी वॉयकॉम 18 और स्टार इंडिया का विलय होने के बाद ‘जियो सिनेमा’ को ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ में मर्ज किया जा सकता है. इस तरह, कंपनी डिज्नी+हॉटस्टार को चालू रख सकती है, जबकि जियो सिनेमा बंद हो सकता है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहले भी ऐसा किया

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहले भी ऐसा किया है. जियो सिनेमा शुरू करने से पहले, वॉयकॉम 18 का अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘Voot’ था, जिसे बाद में जियो सिनेमा में मर्ज कर दिया गया था.

रिलायंस और डिज्नी की डील

डिज्नी के स्टार इंडिया बिजनेस को खरीदने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और सभी जरूरी मंजूरी भी मिल चुकी हैं. नई कंपनी का नियंत्रण रिलायंस के पास होगा.

जियो सिनेमा के डाउनलोड सिर्फ 10 करोड़

जियो सिनेमा के डिज्नी+हॉटस्टार में मर्ज करने की एक वजह यह भी है कि डिज्नी+हॉटस्टार को गूगल प्ले स्टोर पर 50 करोड़ से अधिक डाउनलोड मिल चुके हैं, जबकि जियो सिनेमा के डाउनलोड सिर्फ 10 करोड़ हैं. डिज्नी+हॉटस्टार के पास 3.55 करोड़ पेड सब्सक्राइबर भी हैं. First Updated : Saturday, 19 October 2024