Budget 2024: लाल रंग के बैग से ब्रीफकेस और अब बहीखाते तक का सफर

Budget 2024: आजादी के बाद समय-समय पर बजट ब्रीफकेस और बैग में बदलाव हुआ है. आजादी के बाद पहला बजट 26 नवंबर, 1947 को पहले वित्त मंत्री शणमुखम शेट्टी ने पेश किया.

Sachin
Edited By: Sachin
Budget 2024: आजादी के बाद समय-समय पर बजट ब्रीफकेस और बैग में बदलाव हुआ है. आजादी के बाद पहला बजट 26 नवंबर, 1947 को पहले वित्त मंत्री शणमुखम शेट्टी ने पेश किया. निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री बनने के बाद साल 2019 में अपना पहला पारंपरिक लाल ब्रीफकेस की जगह लाल बही-खाते में बजट पेश किया. इस तरह ब्रीफकेस की विदाई हुई. वहीं, 26 नवंबर, 1947 को पहले वित्त मंत्री शणमुखम शेट्टी ने पेश किया. तब उन्होंने रेड लेदर के ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया. वहीं साल 1958 में प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लाल रंग की जगह काले रंग के ब्रीफकेस में बजट पेश किया था. फिर 1991 में मनमोहन सिंह ने लाल रंग के बैग में बजट पेश किया. 1998-99 के दौरान यशवंत सिंह ने काले रंग के बक्कल और पट्टियों के बैग में बजट पेश किया. समय-समय पर रंग और डिजाइन में बदलाव किया गया, लेकिन एक चीज नहीं बदली वो है बैग और ब्रीफकेस हमेशा लेदर का ही बना होता है.
 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो