IPO से कमाए 127 करोड़, जानें कौन हैं नमिता थापर, क्या सोच कर किया था निवेश

Business News: नमिता विकास थापर कंपनी के प्रमोटरों में शामिल हैं. नमिता के पास कंपनी के 63,39,800 शेयर (3.5 प्रतिशत) हैं. इन शेयरों की कीमत 2.18 करोड़ रुपए थी. इस बीच अब नमिता कंपनी के 12,68,600 इक्विटी शेयर बेचने की तैयारी में हैं. एमक्योर का आईपीओ 3 जुलाई यानी बुधवार को आएगा. कंपनी 960-1008 रुपए की कीमत पर अपने शेयर बेच रही है.

JBT Desk
JBT Desk

Business News: शार्क टैंक फेम नमिता थापर चर्चा का विषय बनी हुई हैं,  क्योंकि उन्होंने एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के आने वाले आईपीओ में पैसा लगाकर एक, दो नहीं पूरे 293 गुना रिटर्न हासिल किया है. बता दें, कि भारतीय शेयर बाजार में हर साल कोई न कोई नई कंपनी अपनी जगह बनाती हैं. शेयर मार्केट में जगह हासिल करने की प्रक्रिया आईपीओ (Initial public offering) के जरिए से होती है. हालांकि आईपीओ में हर बार पैसा लगाना मुनाफे का सौदा नहीं होता, लेकिन नमिता थापर के लिए सौभाग्य की बात रही की उन्होंने दोगुना रिटर्न कमाया. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बात की जानकारी कंपनी की RHP ने दी है. डबल मुनाफा कमाने के बाद अब अब नमिता इस कंपनी के अपने कुछ शेयर बेचने जा रही हैं. इस बीच आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि आईपीओ से हर बार मुनाफा के फायदा न होने के बाद भी नमिता थापर ने दुगना रिटर्न कमाया कैसे?  

शेयर बेचने की तैयारी में नमिता

नमिता विकास थापर कंपनी के प्रमोटरों में शामिल हैं. नमिता के पास कंपनी के 63,39,800 शेयर (3.5 प्रतिशत) हैं. इन शेयरों की कीमत 2.18 करोड़ रुपए थी. इस बीच अब नमिता कंपनी के 12,68,600 इक्विटी शेयर बेचने की तैयारी में हैं. एमक्योर का आईपीओ 3 जुलाई यानी बुधवार को आएगा. कंपनी 960-1008 रुपए की कीमत पर अपने शेयर बेच रही है.

नमिता को इस तरह हासिल होगा 293 गुना रिटर्न

29,300 प्रतिशत यानी 293 गुना रिटर्न नमिता को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपने निवेश पर मिलेगा.  वहीं 12,68,600 शेयर बेचने के बाद नमिता के पोर्टफोलियो में कंपनी के 50,71,200 शेयर रहेंगे, जिनकी कीमत 511.18 करोड़ होगी. एमक्योर का 1952 करोड़ का IPO गुरुवार 5 जुलाई 2024 को बंद होगा. एमक्योर फार्मा कंपनी की स्थापना मई 1982 में हुई थी. नमिता थापर कंपनी की शुरुआत से ही इसकी प्रमोटर मेंबर थीं.

अन्य प्रमोटरों को भी हुआ फायदा 

इस दौरान कंपनी के अन्य प्रमोटरों जैसे सतीश रामलाल मेहता के पास कंपनी के 7,58,16,748 (41.8 प्रतिशत) शेयर हैं. उन्होंने 989 गुना रिटर्न कमाया है. वहीं कंपनी में 2.39 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाली पुष्पा रजनीकांत मेहता ने अपने निवेश पर 25,200 गुना रिटर्न हासिल किया है. 

calender
03 July 2024, 06:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो