ऑफिस में आप कितना समय काम कर सकते हैं एलएंडटी चेयरमैन ने जो कहा, उसे सुन आप दंग रह जाएंगे

एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने ऑफिस में 90 घंटे काम करने को लेकर वकालत की. उन्होंने कहा कि अगर संभव हुआ तो वह रविवार को भी कर्मचारियों से काम करवाएंगे.

calender

एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने हाल ही में कर्मचारियों के साथ बातचीत की. इस दौरान कुछ विवादास्पद टिप्पणियां हुईं, जिसने कार्य-जीवन संतुलन पर चल रही बहस को बढ़ावा दिया है. जब उनसे कंपनी की छह दिन के कार्य सप्ताह की नीति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सप्ताह में 90 घंटे काम करने की वकालत की. साथ ही कहा कि अगर संभव हुआ तो वह रविवार को भी कर्मचारियों से काम करवाएंगे. 

सुब्रह्मण्यन ने कहा कि अगर कर्मचारी शीर्ष पर रहना चाहते हैं तो सप्ताह में 90 घंटे काम करना आवश्यक है. उन्होंने कर्मचारियों को घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताने की सलाह दी. इस दौरान उन्होंने एक सवाल भी पूछा कि, "आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं?" उनका यह सवाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.

 

सुब्रह्मण्यन ने चीन और अमेरिका का हवाला दिया

सुब्रह्मण्यन ने अपनी बात को समर्थन देने के लिए चीन और अमेरिका के बीच कामकाजी घंटों का उदाहरण दिया, जहां उन्होंने कहा कि चीन के कर्मचारी प्रति सप्ताह 90 घंटे काम करते हैं, जबकि अमेरिकी कर्मचारी केवल 50 घंटे काम करते हैं. 

यूज़र्स ने दी प्रतिक्रिया

इसके बाद कुछ लोग सुब्रमण्यन की कार्य-जीवन की बात को सवालों के घेरे में लाए, जबकि अन्य यूज़र्स ने उनकी "पत्नी को घूरने" वाली टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी. 
  First Updated : Thursday, 09 January 2025