Layoffs News : दुनियाभर में पिछले साल से ही बड़ी-बड़ी टेक और स्टार्टअप्स कंपनियों में हजारों की संख्या में कर्माचारियों की छंटनी का सिलसिला जारी है. साल 2023 की शुरुआत में ही बड़े पैमाने पर छंटनी देखने को मिली. इस साल के 6 महीने बीत चुके हैं. इस दौरान नौकरियों का संकट इतना गहरा गया है कि सभी की चिंता दोगुनी हो गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक साल के पहले 6 महीने में विश्व में 2.12 लाख कर्मचारियों की नौकरी जा चुकी है. इनमें बड़ी टेक फर्में, स्टार्टअप्स सभी के वर्कर्स शामिल है.
रिपोर्ट में बताया गया कि 2023 के जून महीने तक दुनियाभर में 2.12 लाख वर्कर्स को नौकरी से निकाल दिया गया. जिसका सबसे अधिक प्रभाव टेक्नोलॉजी सेक्टर के कर्माचरियों पर पड़ा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छंटनी की जानकारी देने वाली ट्रैकिंग साइट Layoffs ने बताया कि 30 जून 2023 तक 819 टेक कंपनियों में से 212,221 वर्कर्स को कंपनी से बाहर कर दिया गया है. जोकि साल 2022 में 1046 टेक कंपनियों ने 1.61 लाख कर्मचारियों की छंटनी की जा चुकी है.
जानकारी के अनुसार 2022 और 2023 की 30 जून तक कुल 3.8 लाख एंप्लाइज को नौकरी से निकाला जा चुका है. अनुमान है कि ये छंटनी आर्थिक तंगी को देखते हुए की गई है. वहीं भारत में 11 हजार से ज्यादा भारतीय स्टार्टअप्स ने कर्मचारियों की छंटनी की है. जोकि पिछले साल के मुकाबले 40 फीसदी अधिक है. देश में हुई छंटनी वैश्विक स्तर का कुल 5 फीसदी है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में साल 2022 से छंटनी का दौर शुरू हुआ. जिसके बाद अबतक 102 भारतीय स्टार्टअप्स में 27 हजार से अधिक कर्मचारियों की छंटनी हुई है. First Updated : Sunday, 02 July 2023