Layoffs In 2023: फोर्ड मोटर्स  में छंटनी की तैयारी, एक साथ कई कर्मचारियों को निकाला जा सकता है बाहर

Layoffs In Ford Motors 2023: ऑटो सेक्टर की कंपनी फोर्ड एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रहा है। कंपनी एक साथ कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। फोर्ड मोटर्स की यह छंटनी कई डिविजन में हो सकती है

calender

Ford Motors Layoffs: ऑटो सेक्टर की कंपनी फोर्ड मोटर्स एक बार फिर छंटनी की तैयारी में है। इस बार कंपनी अमेरिका में सैलरी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की फिराक में है। रिपोर्ट के मुताबिक हजारों कर्मचारियों को एक साथ नौकरी से निकाला जा सकता है। आपको बता दें कि पिछले साल मार्च में  कंपनी ने 3 बिलियन डॉलर तक की योजना का ऐलान किया था।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार अगस्त में फोर्ड कंपनी ने कहा था कि वह 3 हजार वेतन भोगी और अनुबंध नौकरियों में कटौती करेगा और ज्यादातर छंटनी अमेरिका और भारत में की जाएगी। यह छंटनी कई विभागों से किया जाएगा। इन विभागों से होगी कर्मचारियों की छंटनी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि फोर्ड के नए राउंड की छंटनी के दौरान डेट्रॉइट ऑटोमेकप के गैस, इलेक्ट्रिक वाहन और सॉफ्टवेयर डिविजनों के कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा सकता है। हालांकि कितने कर्मचारियों को एक साथ निकाला जाएगा इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

क्यों हो रही छंटनी की तैयारी-

फोर्ड ने अपने कारोबार को सही तरीके से चलाने और संतुलन में लाने के लिए यह छंटनी की तैयारी की है। कंपनी ने ये फैसला अपने  साथी कंपनी यानी   स्टेलंटिस एनवी (STLAM.MI) और जनरल मोटर्स (GM.N) के साथ बातचीत करके लिया है। आपको बता दें कि यह पहली कंपनी नहीं है जो छंटनी करने की योजना बना रही है इससे पहले भी कई कंपनियों ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल कर बाहर का रास्ता दिखाया है। First Updated : Friday, 23 June 2023