JFSL Share : LIC ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में किया 6.66 फीसदी का अधिग्रहण, डीमर्जर एक्शन मिले शेयर

Jio Financial Services एलआईसी ने कहा कि उसने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 6.660 प्रतिशत का अधिग्रहण कर लिया है. मंगलवार को इसका ऑफिशियल लेटर भी सामने आ गया है.

calender

LIC Staje IN JFSL : रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने सोमवार को शेयर बाजार में दस्तक दी. कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर हो चुकी है. अब इससे जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेश ऑफ इंडिया (LIC) ने बड़ा ऐलान किया है. एलआईसी ने कहा कि उसने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में 6.660 प्रतिशत का अधिग्रहण कर लिया है. कंपनी ने मंगलवार 22 अगस्त को इस बारे में सेबी को जानकारी दी है.

डिमर्जर एक्शन के जरिए हिस्सेदारी

एलआईसी ने सेबी को बताया कि उसने नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल एंटिटी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के अधिग्रहण के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के 4.68 प्रतिशत डिमर्ज हो गए थे. इस एक्शन के माध्यम से JFSL में 6.660 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिली है. आपको बता दें कि 19 जुलाई, 2023 को एक नोटिस जारी किया गया था जिसमें इस बात की जानकारी दी गई थी. एलआईसी ने इस बारे में सेबी को बता दिया और मंगलवार को इसका ऑफिशियल लेटर भी सामने आ गया है.

JFSL शेयर का हाल

आज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर बीएसई पर 265 रुपये या 4.99 प्रतिशत की कमी के साथ 239.20 रुपये पर बने हुए हैं. वहीं एनएसई पर शेयर 12.45 रुपये या 5 फीसदी गिरावट के साथ 236.45 रुपये पर बिजनेस कर रहा है. इसके अलावा एलआईसी के शेयर की बात करें तो आज सुबह एलआईसी का शेयर 1 प्रतिशत उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. दोपहर 1.3- बजे के करीब ये 11.60 रुपये या 1.78 प्रतिशत के बढ़त के साथ 663.75 रुपये प्रति शेयर का बिजनेस कर रहा है. First Updated : Tuesday, 22 August 2023