LIC Policy : LIC की धन वृद्धि स्कीम में करें निवेश, मिल रहा गारंटी रिटर्न-बचत का लाभ

LIC Dhan Vriddhi Scheme : एलआईसी धन वृद्धि योजना पिछले महीने शुरू हुई थी. इसमें 1000 रुपये की बीमा राशि पर 75 रुपये तक की गारंटी मिलती है.

calender
1/6

एलआईसी

भारतीय जीवन बीमा यानी एलआईसी ने हमेशा नई-नई योजनाओं को लॉन्च करता रहता है. इसमें ग्राहकों निवेश का अच्छा खासा ब्याज मिलता है. यही वजह है कि देश के हजारों लोग एलआईसी पॉलिसी में निवेश करते हैं.

2/6

एलआईसी

भारतीय जीवन बीमा ने पिछले महीने एलआईसी धन वृद्धि योजना को लॉन्च किया था. जिसकी सुविधा कई ग्राहकों को पसंद आ रही है. ग्राहकों के बीच यह आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

3/6

LIC

यह एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है. इसमें पॉलिसी टर्म 10 वर्षों के लिए है. साथ ही यह एक क्लोज एंडेड प्लान है. इसमें 10 से 18 सालों के लिए निवेश कर सकते हैं.

4/6

एलआईसी

एलआईसी धन वृद्धि योजना के प्लान को 23 जून से 30 सितंबर तक लिया जा सकता है. इसमें निवेश करने से बहुत लाभ मिल रहा है. यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग इंडविजुअल सेविंग प्लान है.

5/6

एलआईसी

एलआईसी धन वृद्धि योजना में पॉलिसी टर्म के दौरान बचत और सुरक्षा दोनों प्रदान करती है. इसमें 1000 रुपये की बीमा राशि पर 75 रुपये तक की गारंटी मिलती है. इसमें सेक्शन 80-सी के तहत टैक्स छूट ली जा सकती है.

6/6

LIC

पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर बीमा राशि का 1.25 गुना मिलेगा. दूसरा ऑप्शन 10 गुना पैसा मिलता है. इसमें 90 दिन से 8 साल और 32 साल से 60 साल तक लोग पॉलिसी ले सकते हैं.