LPG Change Price : आज से नए महीने जुलाई की शुरुआत हो गई है। हर महीने की पहली तारीफ से सरकार देश में कुछ नियमों में बदलाव करती है। 1 जुलाई को एलपीजी गै सिलेंडर के दाम में भी नया बदलाव किया गया है। शनिवार को एलपीजी सिलेंडर नए दाम जारी हो गए हैं। देश के हर राज्यों में गैस सिलेंडर में बदलाव होता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर व 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर 1103 रुपये में मिल रहा है। वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1773 रुपये है। मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर का प्राइस 1102.50 रुपये और कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1725 रुपये है। वहीं कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर का दाम 1129 रुपये है। जबकि कॉर्मशियल ग्राहकों के लिए यह 1875.50 रुपये के प्राइस पर बरकरार है। इसके अलावा चेन्नई में सिलेंडर 118.50 रुपये में बिक रहा है और कॉमर्शियल 1937 रुपये में मिल रहा है।
केंद्र सरकार ने कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में जून में बदलाव किया था। पिछले महीने कॉमर्शिय सिलेंडर की कीमतों में 83 रुपये कम किए थे। वहीं मई में भी सिलेंडर के दाम घटे थे और एक सिलेंडर 1856.50 रुपये में बिक रहा था। अप्रैल में कॉमर्शियल सिलेंडर 2028 रुपये और मार्च में सबसे अधिक 2119.50 रुपये था।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले कुछ महीनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है। मार्च में एपलीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। उससे पहले 6 जुलाई 2022 में बदलाव हुआ था। First Updated : Saturday, 01 July 2023