आम आदमी को फिर महंगाई का झटका! LPG सिलेंडर हुआ महंगा, जानिए आपके शहर में कितना बढ़ा दाम

LPG Cylinder Prices Increased: महंगाई की मार एक बार फिर आम आदमी की जेब पर पड़ी है. 1 मार्च 2025 से तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. देशभर में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की वृद्धि हुई है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत जरूर मिली है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

LPG Cylinder Prices Increased: महंगाई की एक और मार! 1 मार्च 2025 से तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. देशभर में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 6 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. नई दरों के मुताबिक, दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1803 रुपये हो गई है, जबकि कोलकाता में 1913 रुपये और मुंबई में 1755.50 रुपये में उपलब्ध होगा.  

मार्च 2025 में भले ही एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े हैं, लेकिन पिछले पांच सालों में यह सबसे कम बढ़ोतरी मानी जा रही है. फरवरी 2025 में जहां कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए थे, वहीं अब फिर से इसकी कीमत में वृद्धि कर दी गई है. आइए जानते हैं आपके शहर में अब कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर और घरेलू सिलेंडर की कीमतों पर इसका क्या असर पड़ा है.

दिल्ली में अब कितने का मिलेगा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर?  

इंडियन ऑयल की ओर से जारी नए दामों के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1803 रुपये हो गई है. फरवरी में यह 1797 रुपये में उपलब्ध था, जबकि जनवरी में इसकी कीमत 1784 रुपये थी.  

कोलकाता और मुंबई में क्या हैं नए रेट?  

- कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1913 रुपये हो गई है. फरवरी में इसकी कीमत 1911 रुपये थी, जबकि जनवरी में यह 1907 रुपये में मिलता था.  

- मुंबई में अब यह सिलेंडर 1755.50 रुपये में मिलेगा. फरवरी में इसकी कीमत 1749.50 रुपये थी और जनवरी में यह 1756 रुपये का था.  

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं  

अगर आप घरेलू एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है! घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.  

- दिल्ली में 14 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर 803 रुपये में उपलब्ध होगा.  

- कोलकाता में इसकी कीमत 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये बनी हुई है.  

फरवरी में कम हुआ दाम 

बता दें कि जनवरी और फरवरी 2025 में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की थी. जनवरी में 7 रुपये तक की कमी देखी गई थी, जबकि फरवरी में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए थे. हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में उस वक्त भी कोई बदलाव नहीं हुआ था.  

क्या आगे फिर बढ़ सकते हैं दाम?  

विशेषज्ञों की मानें तो कच्चे तेल की कीमतों और अंतरराष्ट्रीय बाजार के रेट्स को देखते हुए भविष्य में एलपीजी के दामों में फिर से बदलाव हो सकता है. अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में इजाफा होता है, तो घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर दोनों महंगे हो सकते हैं. ऐसे में उपभोक्ताओं को आने वाले महीनों में और भी झटके झेलने पड़ सकते हैं.  

calender
01 March 2025, 09:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो