LPG Price Hike: महीने के पहले दिन की महंगी हुई शुरुआत, गैस सिलेंडर पर बढ़े 100 रुपये से ज्यादा

LPG Price Hike: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 101.50 रुपये बढ़ा दी है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की ये नई दरें आज यानी 1 नवंबर 2023 से लागू हो गई हैं.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

LPG Price Hike: महीने का पहला दिन गैस सिलेंडर पर बढ़ी कीमतें लेकर आया है. नवंबर महीना शुरू होते ही तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगा कर दिया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 101.50 रुपये बढ़ा दी है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की ये नई दरें आज यानी 1 नवंबर 2023 से लागू हो गई हैं. नई दर लागू होने के बाद राजधानी दिल्ली में एलपीजी का कमर्शियल सिलेंडर अब 1833 रुपये में मिलेगा. 

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं

आपको बता दें कि एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें केवल 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर पर लागू होंगी. वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.  दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 14 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 929 रुपये है. जबकि महाराष्ट्र के मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 902.5 रुपये है. इसके साथ ही चेन्नई में भी घरेलू गैस सिलेंडर 918.5 रुपये में मिल रहा है. 

पहली अक्टूबर को बढ़ी थी कीमत 

गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने पिछले महीने की पहली तारीख को भी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. 1 अक्टूबर से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. अक्टूबर में नई दरें लागू होने के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का खुदरा बिक्री मूल्य 1731.50 रुपये हो गया था, जो अब 1833 रुपये हो गया है. 

सितंबर में कम हुई थी कीमत 

लगातार दो महीने तक कीमत बढ़ने के बाद कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सितंबर में सस्ता हुआ था. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सितंबर में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 157 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद दिल्ली में यह सिलेंडर 1522.50 रुपये और कोलकाता में 1636 रुपये में मिलने लगा. अगस्त में भी कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की गई थी.

calender
01 November 2023, 08:45 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो