LPG Price Reduced : नए के पहले दिन आम जनता को मिली सौगात, एलपीजी सिलेंडर के दाम हुए कम

LPG Price : 1 जनवरी को तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में एक-डेढ़ रुपये की कटौती की गई है.

LPG Cylinder Price : आज देश भर में नए साल 2024 का जश्न मनाया जा रहा है. साल के पहले ही दिन सरकारी तेल-गैस कंपनियों ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. सोमवार 1 जनवरी को तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की है. बढ़ती महंगाई के बीच आम नागरिकों के लिए ये राहत भरी खबर है. इस महीने दूसरी बार सिलेंडर की कीमत कम हुई है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में एक-डेढ़ रुपये की कटौती की गई है. वहीं 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कमर्शियल सिलेंडर के ताजा रेट

देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1,755.50 रुपये हो गए हैं. इससे पहले इसकी कीमत 1,757 रुपये थी और दिल्ली में 1.50 रुपये की कटौती की गई है. चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर सबसे ज्यादा पहले से 4.50 रुपये सस्ता हो गया है, यहां पर अब सिलेंडर 1,924.50 रुपये में मिलेगा. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1.50 रुपये कम होकर 1,708.50 रुपये हो गया है. कोलकाता की बात करें तो प्रदेश में सिलेंडर 50 पैसे महंगा हुआ है औैर 1,869 रुपये हो गया है.

पहले भी कम हुए थे दाम

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम इससे पहले 22 दिसंबर, 2023 को कम हुए थे. तेल विपणन कंपनियों ने सिलेंडर के दाम में 30.50 रुपये की कटौती की थी. उससे पहले 1 दिसंबर को 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम घटाए गए थे. वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में कोई बदलवा नहीं हुआ है. आखिरी बार 30 अगस्त, 2023 को कीमतों में बदलाव हुआ था. अभी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है.

calender
01 January 2024, 08:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो