score Card

Market Opening Bell: शेयर बाजार में दूसरे दिन भी बढ़त जारी, बैंकिंग, ऑटो और FMCG शेयरों में चमक

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 361 अंक चढ़कर 74,190 पर बंद हुआ. निफ्टी 111 अंक बढ़कर 22,508 पर बंद हुआ. फार्मा, बैंक और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई. निफ्टी फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.56% की बढ़त दर्ज की गई.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

मार्केट ओपनिंग बेल: शेयर बाजार में 18 मार्च को उछाल देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़कर 74,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा चढ़कर 22,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है, जबकि 2 में गिरावट देखने को मिल रही है. आज बैंकिंग, ऑटो और एफएमसीजी शेयर हरे निशान में हैं.

विश्व बाजार में भी वृद्धि

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.46%, हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 1.75% तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.066% ऊपर है. 17 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 4,488 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 6,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. 17 मार्च को अमेरिका का डॉव जोंस 0.85% बढ़कर 41,841 पर बंद हुआ. नैस्डैक कम्पोजिट में 0.31% तथा एसएंडपी 500 में 0.64% की वृद्धि हुई.

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ 20 को 

एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 20 मार्च को खुलेगा. निवेशक 25 मार्च तक इसके लिए बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 28 मार्च को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होंगे.

सोमवार को भी बाजार में तेजी रही

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 361 अंक चढ़कर 74,190 पर बंद हुआ. निफ्टी 111 अंक बढ़कर 22,508 पर बंद हुआ. फार्मा, बैंक और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई. निफ्टी फार्मा इंडेक्स में सबसे अधिक 1.56% की बढ़त दर्ज की गई. बैंक और ऑटो शेयर भी लगभग 1% बढ़कर बंद हुए. रियल्टी, एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर में करीब 0.50% की गिरावट आई. जबकि बजाज फिनसर्व, एमएंडएम और एक्सिस बैंक सेंसेक्स में सबसे ज्यादा लाभ में रहे.

calender
18 March 2025, 03:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag