Masoor Dal Rate Hike : देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. खाद्य सामग्रियों की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. आम आदमी महंगी सब्जी, दूध-दही, मोटे अनाज और दालों के बढ़े भाव से परेशान है. अब मसूर दाल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है. इन पर काबू पाने के लिए सरकार ने मसूर दाल के अनिवार्य स्टॉक का खुलासा करने के लिए परामर्श जारी किया है. अब सभी व्यापारियों को हर शुक्रवार https://fcainfowed.nic.in/psp पर जाकर जमा स्टॉक की जानकारी देनी होगी. अगर अघोषित स्टॉक मिला तो उसे जमाखोरी माना जाएगा.