Masoor Dal Price : सरकार कर रही महंगाई को कम करने तैयारी, मसूर दाल पर जीरो इंपोर्ट ड्यूटी को मार्च तक बढ़ाया

Masoor Dal Price : मसूर दाल के इंपोर्ट पर जीरो ड्यूटी की अवधि को 31 मार्च, 2024 से बढ़ाकर अब 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है. सरकार के इस फैसले से देश की आम जनता को सस्ती कीमत पर मसूर दाल उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी.

calender

Masoor Dal Price Hike : देश भर में महंगाई से आम जनता परेशान हैं. फल-सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बाजार में दालों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. अब केंद्र सरकार ने लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए अहम कदम उठाया है. सरकार ने घरेलू बाजार में सस्ती दाल उपलब्ध कराने के लिए बड़ा फैसला लिया है. मसूर दाल के इंपोर्ट पर जीरो ड्यूटी की अवधि को 31 मार्च, 2024 से बढ़ाकर अब 31 मार्च 2025 तक के लिए बढ़ा दिया है.

सस्ते में मिलेगी दालें

केंद्र सरकार के इस फैसले से देश की आम जनता को सस्ती कीमत पर मसूर दाल उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी. इस फैसले को लागू करने के लिए 21 दिसंबर, 2023 को वित्त मंत्रालय ने ये नोटिफिकेशन जारी किया है. आपको बता दें कि नवंबर महीने के लिए खुदरा महंगाई दर के आंकड़ें जारी हुए हैं उसमें मंहगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिली है. खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी के लिए खाद्य वस्तुओं के दामों में उछाल जिम्मेदार है.

इतनी महंगी हुई दाल

नवंबर, 2023 में दालों की महंगाई दर बढ़कर 20.23 प्रतिशत पर पहुंच गया है जो अक्टूबर में 18.79 फीसदी थी. इससे दालों की मंहगाई ने सरकार की परेशानी बढ़ा रखी है. पिछले साल के दौरान मसूर दाल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 22 दिसंबर को मसूर दाल की रिटेल कीमत 94.83 रुपये प्रति किलोग्राम थी. अधिकतम मुल्य 134 रुपये प्रति किलो थी. 22 दिसंबर, 2023 को मसूर दाल की औसत कीमत कम होकर 93.97 रुपये आ गई और अधिकतम 153 रुपये प्रति किलो पर आ गया है. First Updated : Saturday, 23 December 2023

Topics :