अब नए नाम से जाना जाएगा Zomato, MCA से मिल गई मंजूरी, जानें क्या है नई पहचान

Zomato name change: ऑनलाइन फूड और किराना डिलीवरी सेवा देने वाली मशहूर कंपनी Zomato ने अपने कॉर्पोरेट नाम में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी को MCA से अपना नाम बदलकर 'इटरनल लिमिटेड' करने की मंजूरी मिल गई है. हालांकि कंपनी का कॉर्पोरेट नाम बदल जाएगा, लेकिन जोमैटो ब्रांड और फूड डिलीवरी ऐप में कोई बदलाव नहीं होगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Zomato name change: देश की प्रमुख ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी जोमैटो अब नए नाम से पहचानी जाएगी. कंपनी ने घोषणा की है कि उसे कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) से अपना नाम बदलकर 'इटरनल लिमिटेड' करने की आधिकारिक मंजूरी मिल गई है. हालांकि, जोमैटो ब्रांड के तहत फूड डिलीवरी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगी और ऐप में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोमैटो के शेयरधारकों ने इस महीने की शुरुआत में इस नाम परिवर्तन के विशेष प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी. कंपनी का कहना है कि यह बदलाव उसके भविष्य की योजनाओं को दर्शाता है और ब्लिंकिट सहित अन्य व्यवसायों के महत्व को उजागर करता है.

'Zomato Limited' से बदलकर 'Eternal Limited' 

जोमैटो द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इटरनल लिमिटेड के तहत चार प्रमुख व्यवसाय संचालित होंगे- जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर. कंपनी रजिस्ट्रार, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने 20 मार्च 2025 से कंपनी का नाम 'Zomato Limited' से बदलकर 'Eternal Limited' करने को मंजूरी दे दी है। हालांकि, ग्राहकों के लिए ऐप और सेवाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

क्यों लिया गया नाम बदलने का फैसला?

जोमैटो ने ब्लिंकिट का अधिग्रहण करने के बाद से 'इटरनल' नाम का आंतरिक रूप से इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था. इस फैसले के पीछे का मुख्य कारण ब्लिंकिट का बढ़ता प्रभाव माना जा रहा है. इस पर बोलते हुए गोयल ने कहा था, "जब हमने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया, तब हमने आंतरिक रूप से 'इटरनल' नाम का उपयोग शुरू किया. हमें लगा कि जब हमारे भविष्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा जोमैटो से आगे बढ़ जाएगा, तब हम सार्वजनिक रूप से कंपनी का नाम बदल देंगे. आज, ब्लिंकिट के साथ, मुझे लगता है कि हम उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं."

नाम नया लेकिन ब्रांड वही

हालांकि कंपनी का कॉर्पोरेट नाम बदल जाएगा, लेकिन जोमैटो ब्रांड और फूड डिलीवरी ऐप में कोई बदलाव नहीं होगा. ग्राहक पहले की तरह ही ऐप के जरिए सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. कंपनी का मानना है कि यह बदलाव उसकी दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है और इसके तहत विभिन्न व्यवसायों को मजबूती मिलेगी.

calender
21 March 2025, 12:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो