Medical Inflation : देश में आम नागरिकों की फिर बढ़ी परेशानी, मेडिकल इलाज 14 फीसदी हुआ महंगा

Medical Inflation In India : एक स्वास्थ्य रिपोर्ट 2023 के अनुसार देश में मेडिकल महंगाई दर 14 फीसदी हो गई है. जिसका सबसे ज्यादा असर आम नागरिकों पर पड़ रहा है.

Medical Inflation In India : देश भर में पिछले कुछ समय में महंगाई तेजी से बढ़ती जा रही है. फल-सब्जियों के साथ खाद्य सामग्रियों के दामों में बेहिसाब वृद्धि दर्ज की गई है. अब लोगों को इलाज कराना भी भारी पड़ रहा है. दवाईओं के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. दरअसल एशिया में मेडिकल खर्च की महंगाई दर सबसे ज्यादा भारत में देखने को मिली है. इंश्योरटेक कंपनी प्लम की कॉर्पोरेट इंडिया की एक स्वास्थ्य रिपोर्ट 2023 के अनुसार देश में मेडिकल महंगाई दर 14 फीसदी हो गई है.

मेडिकल इलाज हुआ महंगा

लाइव मिंट में प्रिंट हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मेडिकल इलाज महंगा हो गया है. जिसका सबसे ज्यादा असर आम नागरिकों पर पड़ रहा है. मेडिकल बिल की वजह से कर्मचारियों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ रहा है. रिपोर्ट में बताया गया कि देश के 71 प्रतिशत वर्कर्स खुद ही मेडिकल बिल का भुगतान करते हैं. वहीं 15 फीसदी ही ऐसी कंपनियां हैं जो कर्मचारियों को हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा देती हैं.

9 करोड़ लोगों पर हो रहा असर

रिपोर्ट में बताया गया कि देश में मेडिकल खर्चों के कारण 9 करोड़ से अधिक भारतीयों की जिंदगी पर प्रभाव देखने को मिला है. यह उनकी कमाई का 10 प्रतिशत से अधिक हिस्सा केवल बीमारियों के इलाज में चला जाता है. आपको बता दें कि हाल ही में नीति आयोग ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि देश में नौकरीपेशा लोगों की आबादी साल 2030 में बढ़कर 56.9 करोड़ हो जाएगी. जो कि साल 2022 में सिर्फ 52.2 करोड़ ही थी.

हेल्थ को लेकर युवा हैं जागरूक

20 से 30 साल के युवाओं में हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर ज्यादा जागरूकता देखने को मिल रही है. 51 साल से अधिक स्वास्थ्य बीमा ज्यादा खरीद रहे हैं. वहीं 42 फीसदी लोगों का मानना है कि कंपनियों को हेल्थ इंश्योरेंस को वर्कर्स के अनुकुल बनाने की जरूरत है.

calender
24 November 2023, 11:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो