बेल्जियम में दिखा मेहुल चोकसी, भारत ने शुरू की प्रत्यपर्ण की तैयारी

मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में वांछित है. वह एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है. अब जानकारी सामने आ रही है कि मेहलु चोकसी ने बेल्जियम की नागरिकता के लिए फर्जी डॉक्युमेंट बनवाए हैं. चोकसी बेल्जियम में रेजीडेंसी कार्ड पर रह रहा है, जो उन्हें 15 नवंबर 2023 को मिला था और इसमें उनकी बेल्जियम की राष्ट्रीय पत्नी भी उनकी मदद कर रही है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प में रह रहा है. प्रीति चोकसी बेल्जियम की नागरिक है. रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अधिकारियों ने मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने बेल्जियम से संपर्क किया है. 

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में सीबीआई और ईडी द्वारा वांछित व्यक्ति के बारे में माना जाता है कि वह कैरेबियाई द्वीप देश एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है. गुजरात के हीरा व्यापारी ने चिकित्सा उपचार के लिए एंटीगुआ और बारबुडा छोड़ दिया है, हालांकि वह द्वीप राष्ट्र के नागरिक है.

रेजीडेंसी कार्ड पर रह रहा मेहुल चोकसी

65 वर्षीय चोकसी बेल्जियम में रेजीडेंसी कार्ड पर रह रहा है, जो उन्हें 15 नवंबर 2023 को मिला था और इसमें उनकी बेल्जियम की राष्ट्रीय पत्नी भी उनकी मदद कर रही है. इस कार्ड का उपयोग करते हुए, बेल्जियम में कानूनी रूप से रहने वाला कोई तीसरे देश का नागरिक कुछ शर्तों के अधीन अपने पति/पत्नी के साथ आ सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, भगोड़े व्यवसायी ने बेल्जियम में निवास के लिए आवेदन करने तथा भारत प्रत्यर्पण से बचने के लिए कथित रूप से भ्रामक और जाली कागजात का इस्तेमाल किया.

बता दें कि  चोकसी ने अपनी भारतीय नागरिकता नहीं छोड़ी है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि बेल्जियम में अस्थायी निवास स्थायी निवास में बदल जाता है, तो इससे चोकसी को यूरोप के देशों में यात्रा करने की स्वतंत्रता मिल सकती है, जिससे भारत में प्रत्यर्पण करना और मुश्किल हो जाएगा.

लंदन की जेल में बंद नीरव मोदी

बताते चलें कि चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी ने कथित तौर पर फर्जी गारंटी पत्रों का इस्तेमाल कर सरकारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13,500 करोड़ रुपये का सार्वजनिक धन निकाल लिया. लंदन की जेल में बंद नीरव मोदी अदालतों द्वारा बार-बार जमानत देने से इनकार किए जाने के बाद भारत में अपने प्रत्यर्पण का विरोध कर रहा है. मई 2021 में चोकसी एंटीगुआ से लापता हो गया था, लेकिन बाद में उसका पता लगा लिया गया और उसे वापस एंटीगुआ भेज दिया गया.

calender
23 March 2025, 09:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो