MG Motor Stake Sale: आज के समय में भारत के पास कई सदियों पुरानी ब्रिटिश कंपनी मौजूद है। कुछ साल पहले ही टाटा समूह ने जगुआर लैंड रोवर को खरीदा था। ऐसे में खबर आ रही है कि जल्द मुकेश अंबानी भी एक पुरानी कंपनी खरीदने जा रहे हैं।
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज तेजी के साथ नए-नए क्षेत्रों में कारोबार का विस्तार कर रहें हैं। इन सब के बीच ऑटो सेक्टर एक नया एडिशन हो सकता है। जिसके बाद मुकेश अंबानी का नाम भी टाटा समूह के साथ जुड़ जाएगा। क्योंकि कंपनी इस बार 100 साल से ज्यादा पुरानी एक ब्रिटिश ब्रांड को खरीदने की तैयारी कर रही है?।
दरअसल खबर आ रही हैं कि एमजी मोटर अपनी भारतीय यूनिट कह बहुलांश हिस्सेदारी को बेचना चाह रही है, जिसे खरीदने के लिए कई बड़ी कंपनियों के नाम सामने आ रहें हैं।इसके अलावा दोपहिया कंपनी हिरो प्रेमजी इन्वेस्ट और जेएसडब्ल्यू समूह भी एमजी मोटर की हिस्सेदारी खरीदने के प्रयास में लगे हैं। एमजी मोटर यानी मॉरिस गैराज एक आईकॉनिक ब्रिटिश ब्रांड है, जिसकी स्थापना 1920 में हुई थी। कई दशकों से एमजी मोटर की पहचान ब्रिटेन की कार के रूप में होती आई है। ये उसी प्रकार के आईकॉनिक ब्रिटिश ब्रांड है जैसा जगुआर लैंड रोवर है। हालांकि कई दूसरे सदियों पुराने ब्रिटिश ब्रांड की तरह अब यह अन्य देशों के कॉरपोरेट के हाथों में भी जा चुका है। अभी उसका मालिकाना हक चीन की कंपनी एयआईसी मोटर्स के पास है। बता दें कि जगुआर लैंड रोवर को कई साल पहले टाटा समूह ने खरीद लिया था।
खबरों में मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि एमजी मोटर इंडिया की टीम बहुलांश हिस्सेदारी यानी 50 फीसदी से अधिक के शेयर बेचने के लिए विभिन्न कॉरपोरेट घरानों व पारिवारिक ऑफिस से बातचीत कर रही है। एमजी मोटर्स भारत की योजना है जो कि साल के अंत तक पूरा कर लेने की उम्मीद है। इससे जो फंड मिलेगा उसका कंपनी अपने अन्य योजनाओं के विस्तार के लिए उपयोग करेगी। First Updated : Friday, 12 May 2023