Mother Dairy Products : मदर डेयरी इस गर्मी 15 नए प्रोडक्ट्स को करेगा लॉन्च

मदर डेयरी के नए प्रोडक्ट्स में 2 प्रकार की कोल्ड कॉफी, रेडी टू यूज कस्टर्ड और 10 से अधिक आइसक्रीम के नए प्रकार मार्केट में लॉन्च होने वाले हैं।

Nisha Srivastava
Nisha Srivastava

देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी मदर डेयरी अपने बिजनेस का विस्तार करने लिए लगातार मार्केट में अपने नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करती है। मदर डेयरी का दूध आज पूरे भारत में बिकता है। कंपनी के उत्पाद इतनी अच्छी क्वालिटी के होते हैं कि कई वर्षों से इसके ग्राहक बने हुए हैं।

मदर डेयरी के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स की लिस्ट में दूध, लस्सी, छाछ, फ्लेवर मिल्क शामिल हैं। आपको बता दें कि अब मदर डेयरी अपने ग्राहकों के लिए बड़ी सौगात देने वाली है। मदर डेयरी इस गर्मी अपने व्यापार को विस्तार देने के लिए नए प्रडोक्ट्स को लॉन्च करने वाली है। 15 नए मिल्क प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी।

अगले तीन साल में 100 प्रोडक्ट्स होगें लॉन्च

मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजिटेबल प्राइवेट मिलिटेड आने वाले तीन सालों के अंदर अपने बिजनेस का को बढ़ाने के लिए 100 नए उत्पादों को लॉन्च करेगी। आपको बतता दें कि देश में इस वर्ष गर्मी का सितम अभी से देखने को मिल रहा है। ऐसे में कुछ ठंडा खाने या पीने के लिए मदर डेयरी के प्रोडक्ट्स काफी अच्छे होंगे।

मदर डेयरी के बिजनेस आज देश के हर राज्य में स्थित है जगह-जगह मदर डेयरी की शॉप देखने को मिल जाती है। भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए दाने वाली मदर डेयरी का उत्पाद फुल क्रीम दूध है।

15 उत्पाद होंगे पेश

मदर डेयरी गर्मी में 15 नए मिल्क प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी। इसकी जानकारी प्रबंध निदेशक मनीष बंदलिया ने दी। उन्होंने कहा कि “मदर डेयरी देश की डेयरी प्रोडक्ट का एक बहुत बड़ा हिस्सा है”। “ऐसे में हम अपनी सफर को आगे बढ़ाते हुए ग्राहकों की जरूरतों के ध्यान में रखते हुए कुछ और नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाले हैं”।

उन्होंने आगे कहा कि इस गर्मी में 15 नए उत्पादों की लन्चिंग क जाएगी। मनीष बंदलिया ने कहा कि नए प्रोडक्ट्स को बाजार में लॉन्च करने का गर्मी से अच्छा कोई और मौका नहीं होगा।

2 प्रकार की कोल्ड कॉफी, रेडी टू यूज कस्टर्ड और 10 से अधिक आइसक्रीम के नए प्रकार मार्केट में लॉन्च होने वाले हैं। इसके साथ ही कंपनी ने एक नए न्यूट्रिफिट दही भी लॉन्च करेगी।

calender
13 April 2023, 03:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो