MSSC : केंद्र सरकार ने MSSC योजना को लेकर जारी किया बड़ा अपडेट, अब तक 14 लाख से अधिक ओपन हुए अकाउंट्स
MSSC : महिला सम्मना बचत योजना, 2023 के तहत अब तक 8,630 करोड़ रुपये पैसे जमा किए जा चुके हैं. योजना के तहत देश की लाखों महिलाओं को लाभ मिल रहा है.
Mahila Samman Savings Scheme : केंद्र सरकार देश की आम जनता के लिए हमेशा नई-नई योजनाओं की शुरुआत करती है. हर वर्ग को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए अहम फैसले लिए जाते हैं. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट सत्र के दौरान सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. उनके लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम की शुरू की गई थी. इस योजना के तहत देश की लाखों महिलाओं को लाभ मिल रहा है. अब इसको लेकर अपडेट सामने आया है.
MSSC योजना अपडेट
जानकारी के अनुसार महिला सम्मना बचत योजना, 2023 के तहत अब तक 8,630 करोड़ रुपये पैसे जमा किए जा चुके हैं. स्कीम के तहत कुल 14,83,980 महिलाओं के अकाउंट खोले गए हैं. महिला तेजी से इसमें निवेश कर रही हैं. लड़कियां और महिलाएं योजना के तहत एक हजार रुपये और दो साल के टेन्योर के लिए अधिकतम 2 लाख रुपये जमा कर सकती हैं.
यहां पर ओपन होंगे अकाउंट
भारत सरकार की MSSC योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को खाता खुलवाना पड़ता है. इसके लिए पोस्ट ऑफिस, पब्लिक सेक्टर के बैंकों और निजी बैंक में जा सकती है. लेकिन सिर्फ 4 प्राइवेट बैंक में ही यह सुविधा दी गई है. फिलहाल आप ऑफलाइन ही अकाउंट ओपन करा सकते हैं. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सरकार की इस योजना के तहत सबसे ज्यादा अकाउंट महाराष्ट्र में खोले गए हैं.
इन जगहों पर ओपन हुए अकाउंट
• योजना के तहत महाराष्ट्र में 296,771 अकाउंट खुले, जिसमें 1560 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं.
• तमिलनाडु में 255,125 खाते हुए और 977 करोड़ रुपये निवेश किए गए.
• कर्नाटक में 105,134 अकाउंट्स ओपन हुए. इस दौरान 639 करोड़ रुपये जमा किए गए.