Mukesh Ambani News: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को ईमेल के माध्यम से तीसरी बार जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने इस बार 400 करोड़ की फिरौती मांगी है. सोमवार को भेजे गए ईमेल में अंज्ञात शख्स ने कहा कि अगर पुलिस मुझे नहीं खोज पाई तो वह मुझे गिरफ्तार भी नहीं कर पाएगी. यह ईमेल उसी से आया है, जिससे पहले भी दो बार मेल चुके हैं.
पुलिस ने मुंबई के गामदेवी थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक ही ईमेल से तीन दिन में तीन बार जान से मारने की धमकी मिली है. बता दें कि पहले ईमेल में अज्ञात शख्स ने 20 करोड़ की मांग की थी, दूसरी ईमेल में 200 करोड़ की मांग की. अब तीसरी ईमेल के माध्यम से 400 करोड़ रूपये की फिरौती मांगी गई है.
बता दें कि मुंबई पुलिस पुराने दो ईमेल का इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस खोजने में लगी हुई है, पुलिस ने इंटरपोल के जरिए बेल्जियम की एक वर्चुअल प्राइवेट कंपनी (VPN) से इस ईमेल की पूरी डिटेल्स निकालने में मदद मांगी है. मुकेश अंबानी को shadabkhan@mailfence.com से मेल की गई हैं. टेक्नीकल एक्सपर्ट्स की माने तो यह इसका आईपी एड्रेस बेल्जियम का बताया जा रहा है. धमकी देने वाला शख्स किसी अन्य देश में बैठा है और पुलिस को गुमराह करने के लिए वीपीएन बेल्जियम का दिखा रहा है. First Updated : Tuesday, 31 October 2023