Mukesh Ambani: गुरुग्राम में मुकेश अंबानी बनाने जा रहे वर्ल्ड क्लास ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

Mukesh Ambani: रिलायंस द्वारा विकसित की जा रही ग्रीनफील्ड सिटी आठ हजार एकड़ जमीन पर बनाई जा रही है. वहीं इसके बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में 220 केवी बिजली सबस्टेशन, वॉटर सप्लाई नेटवर्क, ट्रीटमेंट प्लांट और सड़कों का नेटवर्क यहां पहले से ही मौजूद है.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

हाइलाइट

  • यह उत्तर भारत का सबसे तेजी से विकसित होने वाला स्मार्ट शहर है
  • स्मार्ट सिटी ने पहले ही सात देशों की 450 कंपनियों को आकर्षित किया है
  • यह ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी आठ हजार एकड़ में फैला हुआ होगा

Mukesh Ambani: एशिया के सबसे अमीर आदमी के रूप में पहचान बनाने वाले मुकेश अंबानी अब दिल्ली-एनसीआर में एक वर्ल्ड क्लास शहर बनाने जा रहे हैं. मेट सिटी नाम की यह परियोजना हरियाणा के नए आर्थिक केंद्र के रूप में काफी तेजी से उभर रही है. मुकेश अंबानी की मेट नामक स्मार्ट सिटी उत्तर भारत का सबसे तेजी से विकसित होने वाला स्मार्ट शहर है.

450 कंपनियों को आकर्षित कर चुका है यह प्रोजेक्ट

बता दें कि मुकेश अबानी की सहायक कंपनी RIL द्वारा बनाई जा रही स्मार्ट सिटी ने पहले ही सात देशों की 450 कंपनियों को  अपने तरफ आकर्षित कर लिया है. यह स्मार्ट शहर आठ हजार एकड़ में फैला हुआ होगा और इसका निर्माण मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. ये पूर्ण स्वामित्व वाली रियायंस इंडस्ट्रीज के सहायक कंपनी है.

पहले से ही मौजूद है बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर

रिलायंस द्वारा विकसित की जा रही ग्रीनफील्ड सिटी आठ हजार एकड़ जमीन पर बनाई जा रही है. वहीं इसके बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो इसमें 220 केवी बिजली सबस्टेशन, वॉटर सप्लाई नेटवर्क, ट्रीटमेंट प्लांट और सड़कों का नेटवर्क यहां पहले से ही मौजूद है. मेट सिटी के सीइओ एसवी गोयल ने कहा कि कंपनी के 400 से अधिक इंडस्ट्रीयल कस्टमर्स हैं. कंपनी द्वारा उत्तर भारत में सबसे तेजी से बढ़ते ग्रीनफील्ड स्मार्ट शहरों में से एक के लिए मास्टरप्लान बनाया गया है.

अगले चरण में एक हजार करोड़ का निवेश करेगी कंपनी

घर खरीदारों के लिए सेलिंग प्वाइंट में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और अन्य एनसीआर शहरों से मजबूत कनेक्टिविटी शामिल है. यह कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के पास स्थित है. यहां से नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा आसानी से पहुंचा जा सकता है. कपंनी पहले ही आठ हजार करोड़ का निवेश कर चुकी है और अगले चरण में एक हजार करोड़ रूपये का निवेश कर रही है.

स्वास्थ्य सुविधाओं में एम्स शामिल 

मुकेश अंबानी के नए शहर की दिल्ली- मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर के साथ रेल कनेक्टिविटि भी होगी. यहां रहने वाले परिवारों के लिए एसजीटी विश्वविद्यालय और द सहवाग स्कूल जैसे संस्थान मौजूद हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं में रिलायंस मेट शहर के नजदीक एक एम्स भी है. इसमें 5 इंडस्ट्रियल सेक्टर हैं, जबकि 2 प्रोजेक्ट SCO (शॉप कम ऑफिस) के है. अभी तक यहां 25 हजार रोजगार पैदा हो चुके हैं.

calender
14 August 2023, 10:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो